STF में दम है तो मेरे सीने पर गोली मारे… करप्शन के खिलाफ योगी सरकार में म… – भारत संपर्क

0
STF में दम है तो मेरे सीने पर गोली मारे… करप्शन के खिलाफ योगी सरकार में म… – भारत संपर्क

मंत्री आशीष पटेल.
यूपी सरकार में मंत्री आशीष पटेल एसटीएफ को लेकर लगातार सवाल उठा रहे हैं. अब उन्होंने एक और बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि तुम पैर पर गोली मारते हो, अगर औकात है तो मेरे सीने पर गोली मारो.मैं किसी से डरने वाला नहीं हूं. मेरी गलती है कि मैंने वंचित वर्ग को आगे बढ़ाया. ऐसी गलती मैं करता रहूंगा. डरूंगा नहीं, आपके पास तंत्र है और मेरे पास जनतंत्र है. जब जनतंत्र आपके साथ है तो तंत्र से कोई डरने की जरूरत नहीं है.
आशीष पटेल ने कहा, मैं एसटीएफ के उन अधिकारियों के बारे में जानना चाहता हूं कि जिस विधानसभा में परिंदा भी पर नहीं मार सकता है, उसी विधानसभा में दो लोगों को धरना देने के लिए छोड़ दिया. आज एसटीएफ को मैं कहना चाहता हूं कि तुम्हारा नाम स्पेशल टास्क फोर्स है. मेरा नाम आशीष पटेल है. एसटीएफ को कहना चाहता हूं कि तुम पैर में गोली मारते हो ना, आओ सीने में गोली मारो.
पल्लवी पटेल को बताया धरना मास्टर
मंत्री ने आगे कहा, आप डरा करके 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले को दबा नहीं सकते. मेरी राष्ट्रीय अध्यक्ष को केंद्र सरकार ने पूरी तरीके से पैक कर रखा है. उनके पास केंद्र सरकार की सुरक्षा है पर मैं तो आपके भरोसे हूं. आशीष ने पल्लवी पटेल को लेकर कहा कि सरकार की एक धरना मास्टर हैं. उनको प्रायोजित किया जाता है. उनको जब भी मौका मिलता है तो उनको धरने पर बैठा दिया जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुसलमानों को कुंभ में लेकर जाऊंगा! सपा विधायक ने BJP पर जमकर साधा निशाना – भारत संपर्क| यूनियन कार्बाइड वेस्ट पर छिड़ी सियासी जंग, CM मोहन यादव ने कांग्रेस पर लगाय… – भारत संपर्क| हम दो बार गलती से इधर-उधर चले गए थे… लालू के ऑफर पर नीतीश कुमार का जवाब| छत्तीसगढ़ की समृद्ध परंपराओं और संस्कृति को प्रदर्शित करने का माध्यम बनेगा राजिम कुंभ कल्प :… – भारत संपर्क न्यूज़ …| रोहित-विराट ने सारी हदें पार कर दी, मिलकर तोड़ा 47 साल पुराना रिकॉर्ड – भारत संपर्क