ट्रेलर मालिक संघ का ऐलान; भाड़ा नहीं बढ़ा तो 26 जुलाई से होगा आंदोलन  – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
ट्रेलर मालिक संघ का ऐलान; भाड़ा नहीं बढ़ा तो 26 जुलाई से होगा आंदोलन  – भारत संपर्क न्यूज़ …

रायगढ़: कोयला परिवहन में लगातार गिर रही भाड़ा दरों पर लगाम लगाने और उचित वृद्धि सुनिश्चित करने के लिए रायगढ़ जिला ट्रेलर मालिक कल्याण संघ ने आज साईं मंदिर परिसर में एक अहम बैठक आयोजित की। इस बैठक में जिले भर से 200 से अधिक गाड़ी मालिक शामिल हुए, जहाँ बढ़ती महंगाई और घटती भाड़ा दरों को लेकर गंभीर चर्चा हुई।

घटती भाड़ा दरें, बढ़ती लागत: मालिकों की चिंता
संघ के सदस्यों ने बताया कि ट्रांसपोर्टरों द्वारा हर उद्योग का भाड़ा कम किया जा रहा है, जिससे गाड़ी मालिकों को अपने वाहन चलाना बेहद मुश्किल हो गया है। रायगढ़ जिला ट्रेलर मालिक कल्याण संघ के अध्यक्ष ने इस बात पर जोर दिया कि बढ़ती महंगाई, ईंधन की कीमतों में उछाल और रख-रखाव की लागत में वृद्धि के बावजूद भाड़ा दरों में गिरावट आ रही है। इसका सीधा असर हजारों गाड़ी मालिकों की आमदनी पर पड़ रहा है। इसी समस्या के समाधान के लिए यह बैठक बुलाई गई थी।

26 जुलाई से आंदोलन की चेतावनी:
बैठक के बाद जिला ट्रेलर मालिक कल्याण संघ ने घोषणा की है कि यदि 26 जुलाई से पिछले 2 साल से निर्धारित यूनियन भाड़ा दरें ट्रांसपोर्ट यूनियन की गाड़ियों को नहीं दी गईं, तो संघ एक वृहद आंदोलन शुरू करेगा। यह चेतावनी ट्रांसपोर्टरों पर दबाव बनाने और गाड़ी मालिकों के हितों की रक्षा करने के उद्देश्य से दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अक्षय-अजय की बनीं पत्नी! एक्टिंग छोड़ पाल रहीं बच्चे, 38 साल की ये एक्ट्रेस अब… – भारत संपर्क| पंडाल निर्माण को लेकर नई गाइडलाइन लागू, सार्वजनिक मार्ग और…- भारत संपर्क| 84 रन छक्के-चौके से मारे, सिर्फ इतनी गेंदों में जमाया शतक, ऐसा करने वाले ती… – भारत संपर्क| रायगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ‘म्यूल अकाउंट’ गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, 69 लाख… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *Big breakink:- गणेश विसर्जन कर लौट रहे श्रद्धालुओं को बोलेरो ने रौंदा, 3…- भारत संपर्क