फोन हो जाए चोरी तो Paytm और Google Pay अकाउंट कैसे होगा डिलीट? – भारत संपर्क

0
फोन हो जाए चोरी तो Paytm और Google Pay अकाउंट कैसे होगा डिलीट? – भारत संपर्क

आजकल लगभग सभी कामों के लिए स्मार्टफोन का इस्तेमाल किया जाता है. फोन में हमारा काफी सारा ऐसा डेटा होता है जो किसी के हाथ लग जाए तो परेशानी खड़ी हो सकती है. ऐसे में अगर फोन चोरी या खो जाए तो आपका बैंक अकाउंट तक खाली हो सकता है. ऑनलाइन बैंकिंग आपके लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है. अगर आप नहीं चाहते कि आपका फोन चोरी होने या खोने पर बैंक अकाउंट खाली हो जाए तो इन स्टेप्स की मदद से अकाउंट डिलीट करें.

अगर आपको अपना पेटीएम और गूगल पे अकाउंट डिलीट करना है तो बिना फोन के अकाउंट कैसे डिलीट सकते हैं. ऐसे कई सवालों के जवाब आपको यहां पर मिल जाएंगे.

पेटीएम अकाउंट कैसे डिलीट करें

ज्यादातर लोग बाकी ट्रांजेक्शन ऐप की तुलना में पेटीएम इस्तेमाल करते हैं. फोन चोरी या खो जाने पर उस फोन में ओपन अकाउंट को डिलीट करने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है. बस किसी दूसरे स्मार्टफोन में आपको सबसे पहले पेटीएम इंस्टॉल करना होगा.

ये भी पढ़ें

दूसरे फोन में अपने अकाउंट का यूजरनेम डाले, पासवर्ड लिखें और नंबर भरें. अकाउंट खुलने के बाद मेन्यू पर क्लिक करें. प्रोफाइल सेटिंग में जाएं सिक्योरिटी और प्राइवेसी सेक्शन में जाएं. Manage Accounts on All Devices पर क्लिक करें. यहां पर अकाउंट लॉगआउट पर जाकर अकाउंट को लॉगआउट करें. लॉगआउट के टाइम पर आपसे कंफर्म किया जाएगा, आप Yes का ऑप्शन सेलेक्ट करें.

इसी तरीके से आप गूगल पे अकाउंट भी डिलीट कर सकते हैं. नीचे हम आपको हेल्पलाइन नंबर के बारे में भी बता रहे हैं. ये आपका अकाउंट बंद करने में मददगार साबित होगा.

हेल्पलाइन नंबर करेगा मदद

अगर आप ऊपर बताए गए प्रोसेस को फॉलो नहीं करना चाहते हैं तो इस नंबर से कर सकते हैं. पेटीएम के इस हेल्पलाइन नंबर 01204456456 पर कॉल कर के भी ले सकते हैं. इसके अलावा, पेटीएम की ऑफिशियल वेबसाइट पर Report a Fraud ऑप्शन पर जाकर भी अकाउंट डिलीट कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कभी 3100 रुपये कमाने वाली सपना चौधरी अब एक शो के लेती हैं इतनी मोटी रकम, करोड़ों… – भारत संपर्क| एसईसीएल मुख्यालय में टीबी एवं एचआईवी पर जागरूकता कार्यक्रम…- भारत संपर्क| IIT दिल्ली के छात्र न्यूजीलैंड में कर सकेंगे वर्चुअल इंटर्नशिप, पीएम क्रिस्टोफर…| पाकिस्तानी पत्रकार और पुलिसवाले की अंग्रेजी सुनकर रोक नहीं पाएंगे हंसी, VIDEO हुआ…| *भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू होगी सात दिवसीय शिव महापुराण कथा, बेलजोरा नदी…- भारत संपर्क