बिलासपुर में अब हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं, बिलासपुर…- भारत संपर्क

0
बिलासपुर में अब हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं, बिलासपुर…- भारत संपर्क

बिलासपुर, 5 मार्च 2025 – सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए जिला यातायात पुलिस ने पेट्रोल पंप संचालकों और बस संचालकों की बैठक आयोजित की। इस बैठक में “हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं” अभियान को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन में निर्णय लिया गया कि जिले के सभी पेट्रोल पंप बिना हेलमेट वाले वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं देंगे। इसके अलावा, पेट्रोल पंपों पर आईएसआई मार्क वाले हेलमेट की बिक्री हेतु स्टॉल लगाने का भी निर्देश दिया गया, जिससे लोग आसानी से उचित मूल्य में हेलमेट खरीद सकें।

यातायात जागरूकता के लिए महत्वपूर्ण कदम:

  • पेट्रोल पंपों पर यातायात नियमावली बोर्ड: प्रत्येक पंप पर यातायात नियमों और चालानी कार्रवाई से संबंधित जानकारी बोर्ड पर प्रदर्शित की जाएगी।
  • ब्लैक स्पॉट के पास चेतावनी बोर्ड: दुर्घटना संभावित क्षेत्रों (ब्लैक स्पॉट) के निकट स्थित पेट्रोल पंपों पर सड़क किनारे विशेष चेतावनी बोर्ड लगाए जाएंगे।
  • माइक्रोफोन से यातायात जागरूकता: सभी पेट्रोल पंपों पर माइक सिस्टम के जरिए यातायात नियमों की जानकारी लगातार प्रसारित की जाएगी।
  • बस संचालन के सख्त नियम: सभी बस संचालकों को निर्देश दिया गया कि वे केवल निर्धारित रूट पर ही बसों का संचालन करें और मुख्य चौराहों से कम से कम 100-200 मीटर दूर बसें रोकें।

बैठक में विभिन्न पेट्रोल पंप कंपनियों के सेल्स अधिकारियों और बस संचालकों ने अपने सुझाव भी दिए। सभी ने यातायात नियमों के पालन और हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं अभियान को सफल बनाने के लिए सहयोग का आश्वासन दिया।

यातायात पुलिस का यह कदम न केवल सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देगा, बल्कि दुर्घटनाओं में कमी लाने में भी सहायक सिद्ध होगा।


Post Views: 3

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rishabh Pant Batting order: ऋषभ पंत 7वें नंबर पर बैटिंग करने क्यों आए, ये ह… – भारत संपर्क| पुलिस ने इस साल अब तक 130 गुमशुदा लोगों को किया बरामद- भारत संपर्क| Viral: मधमुक्खियों के साथ शख्स ने किया ऐसा खतरनाक स्टंट, पब्लिक बोली- यमराज के साथ…| प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| छत्तीसगढ़ सरकार की सुशासन की दिशा में अभिनव पहल — भारत संपर्क