फोन में ऑन हैं ये 3 सेटिंग तो तुरंत कर डालिए बंद, वरना हो जाएगी दिक्कत | google… – भारत संपर्क

0
फोन में ऑन हैं ये 3 सेटिंग तो तुरंत कर डालिए बंद, वरना हो जाएगी दिक्कत | google… – भारत संपर्क
फोन में ऑन हैं ये 3 सेटिंग तो तुरंत कर डालिए बंद, वरना हो जाएगी दिक्कत

फोन में तुरंत करें ये सेटिंग

अगर आप भी फोन में बार-बार आने वाली एड्स से परेशान हो गए हैं तो ये 3 सेटिंग जल्दी से बंद कर लें. इसके बाद आपकी सभी परेशानियां हल हो जाएंगी. कई बार फोन में गेमिंग या कोई भी जरूरी काम करते टाइम बार-बार एड्स आती रहती है. इन एड्स के वजह से सही से काम करना मुश्किल हो जाता है. इन अनचाही एड्स के वजह से काम का फ्लो खराब हो जाता है और लोग इरिटेट हो जाते हैं. लेकिन आपके साथ ऐसा न हो इसके लिए हम आपको कुछ ऐसी सेटिंग्स के बारे में बताएंगे जिन्हें बंद करने के बाद आपको एड्स से तो छुकारा मिलेगा ही साथ ही आपकी प्राइवेसी भी और पुख्ता हो जाएगी.

Ads से ऐसे मिलेगा छुटकारा

सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग में जाएं. इसके बाद यहां पर गूगल के ऑप्शन पर जाएं. यहां पर एड्स वाले ऑप्शन क्लिक करिए. क्लिक करने के बाद आपको डिलीट एडवरटाइजिंग आईडी का ऑप्शन दिख रहा होगा इसे डिलीट कर दीजिए. इसके बाद जो भी कंपनी आपको एड्स दिखाती है, वो आनी बंद हो जाएंगी. क्योंकि इस सेटिंग के बाद आपको ट्रेक करने का रास्ता आप बंद कर चुके हैं. कंपनी आपको ट्रेक नहीं कर पाएगी तो आपको एड्स भी कम शो होंगे.

वेब ऐप एक्टिविटी को ऐसे करें बंद

फोन में दूसरी सेटिंग करने के आपको फोन की सेटिंग में जाना है. इसके बाद दोबारा से गूगल ऑप्शन पर जाइए यहां पर डेटा एंड प्राइवेसी के ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां पर आपको वेब ऐप एक्टिविटी का ऑप्शन दिख रहा होगा. इसे बंद कर दीजिए. इसके बंद करने के बाद आप जो कुछ गूगल पर सर्च करते हैं या देखते हैं उससे रिलेटेड एड्स आना बंद हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें

लोकेशन शेयरिंग करें बंद

फोन में ये तीसरी सेटिंग भी कर डालिए. ये सेटिंग भी बेहद जरूरी है इससे आपकी लोकेशन को ट्रैक होने से बचाया जा सकता है. दरअसल आपका फोन आपको 24 घंटे ट्रैक करता है. यानी आप जो जहां पर भी हैं गूगल पर जो भी सर्च कर रहे हैं, या देख रहे हैं सब कुछ गूगल ट्रैक करता है. इसके लिए सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग में जाएं. इसके बाद गूगल पर जाएं. इसके बाद डेटा एंड प्राइवेसी के ऑप्शन पर क्लिक करें, इसके बाद लोकेशन एक्टिविटी में जाएं और इसे टर्न ऑफ कर दें.

फोन में इन तीनों सेटिंग के बाद आप बिना किसी डर के मजे से फोन चला सकेंगे. डर से हमारा मतलब है कि आपकी लोकेशन ट्रेक होने का डर और बार-बार एड्स आने की दिक्कत से छुटकारा मिल जाएगा.

थर्ड पार्टी ऐप्स को लोकेशन और डेटा शेयर

इन तीनों सेटिंग के अलावा अगर आप चाहे तो अपने फोन में थर्ड पार्टी ऐप्स को जो लोकेशन और डेटा शेयर किया जा रहा है उसे भी बंद कर सकते हैं. इसके लिए बस आपको सेटिंग्स में जाना है. इसके बाद उस ऐप पर क्लिक करना जिसे आप अपनी लोकेशन ट्रेक करने से रोकना चाहते हैं. यहां पर आप स्टॉप शेयरिंग डेटा और लोकेशन पर क्लिक करें. इसके बाद ऐप को आपकी लोकेशन की जानकारी नहीं रहेगी. इसके अलावा थर्ड पार्टी ऐप के वजह से कोई बेवजह की एड्स भी नहीं देखनी पड़ेंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Video: अपने 6 कुत्तों को दिया इंग्लैंड के खिलाड़ियों का नाम, स्टार क्रिकेटर… – भारत संपर्क| सर्दी में बढ़ जाता है जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द, ये टिप्स दिलाएंगे राहत| कोरोना में बैठा घर तो शुरू की हीरे की खदान, अब मिला 7.44 कैरेट का डायमंड…… – भारत संपर्क| Bigg Boss 18: रजत दलाल ने शिल्पा शिरोडकर को किया बेनकाब, गुस्से से लाल हुईं… – भारत संपर्क| BPSC TRE 3 Result 2024: बीपीएससी ने जारी किया तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा…