इस हिंदू क्रिकेटर को छेड़ा तो खैर नहीं… परवेज मुशर्रफ ने पाकिस्तान की पूर… – भारत संपर्क

0
इस हिंदू क्रिकेटर को छेड़ा तो खैर नहीं… परवेज मुशर्रफ ने पाकिस्तान की पूर… – भारत संपर्क

पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. (Photo-Mark Nolan/Getty Images)
पाकिस्तान के एक पूर्व स्पिनर के साथ उसकी टीम के खिलाड़ी ही काफी भेदभाव करते थे. इस हिंदू क्रिकेटरों को हर समय परेशान किया जाता था. इसकी वजह से इस खिलाड़ी का करियर बहुत लंबा नहीं चल पाया. टीम के खिलाड़ी उसको इतना परेशान करते थे कि इस मामले में उस समय के तत्कालीन राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को हस्तक्षेप करना पड़ा था. परवेज मुशर्रफ ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के कहा था कि अगर दानिश कनेरिया को किसी ने छेड़ा तो उसकी खैर नहीं हैं. इसका खुलासा दानिश कनेरिया ने एक इंटरव्यू के दौरान किया.
दानिश कनेरिया ने किया खुलासा
एक पॉडकास्ट के दौरान पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने टीम के खिलाड़ियों को बर्ताव को लेकर बड़ा खुलासा किया है. साल 2000 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत करने वाले दानिश कनेरिया ने बताया कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी मुझे काफी परेशान करते थे. वो मेरे धर्म का मजाक उड़ाते थे और विवादित बात कहते थे, जिससे मैं काफी परेशान रहता था. टीम के खिलाड़ी नहीं चाहते थे कि मैं टीम में खेलूं.

दानिश ने बताया कि इस मामले को लेकर उस समय के तत्कालीन राष्ट्रपति ने सभी खिलाड़ियों को फोन करके बुलाया और कहा कि अगर किसी ने भी दानिश कनेरिया को परेशान किया तो उसकी खैर नहीं. मैं खुद उन्हें सजा दूंगा. दानिश ने कहा कि टीम के खिलाड़ी नहीं चाहते थे कि मैं अच्छा प्रदर्शन करूं, क्योंकि उन्हें लगता था कि अगर मैं ज्यादा खेला तो बहुत आगे निकल जाऊंगा और कई रिकॉर्ड तोड़ दूंगा, क्योंकि मैं तब तक टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे नंबर पर पहुंच गया था.

पाकिस्तान की ओर से टेस्ट क्रिकेट में किया है कमाल
दानिश कनेरिया पाकिस्तान की ओर से 10 साल क्रिकेट खेल पाए थे. इस दौरान उन्होंने 61 टेस्ट मैचों की 112 पारियों में 261 विकेट हासिल किए हैं. वो पाकिस्तान की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले स्पिनर हैं, जबकि वो इस लिस्ट में चौथे नंबर पर काबिज हैं. उनके ऊपर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम, वकार यूनिस और इरमान खान हैं. इसके अलावा दानिश ने 18 वनडे मैचों में 15 विकेट हासिल किए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*बड़ी सौगात:– ग्रामीणों की वर्षों मांग हुई पूरी, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय…- भारत संपर्क| श्रीलंका-बांग्लादेश से लेकर नेपाल तक… छोटे देशों में आखिर क्यों सरकारें खो देती हैं… – भारत संपर्क| अब रिटायर्ड मीडिया कर्मियों को हर महीने मिलेंगे 20 हजार, साय कैबिनेट ने लगाई मुहर – भारत संपर्क न्यूज़ …| इस हिंदू क्रिकेटर को छेड़ा तो खैर नहीं… परवेज मुशर्रफ ने पाकिस्तान की पूर… – भारत संपर्क| Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट नेहल चुडासमा हैं बेहद ग्लैमरस, देखें…