हाथ में हो ये रेखा तो व्यक्ति होगा अपराधी! MP पुलिस के AIG ने किया रिसर्च |… – भारत संपर्क
कॉन्सेप्ट इमेज.
कहा जाता है कि हाथ कि लकीरें कुछ हद तक हमारा भविष्य तय करती हैं. किस्मत की लकीरें हाथों की लकीरों से होकर जाती हैं. हस्तरेखा के लिए बकायदा एक शास्त्र है जिसे देखकर व्यक्ति की मनोदशा कारोबार, नौकरी, शादी, सभी चीजों के लिए भविष्य में होने वाली घटनाओं के लिए संभावनाएं जताई जाती हैं. हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक हाथ की रेखाओं से व्यक्ति के आपराधिक रवैए का भी पता लगाया जा सकता है.
दरअसल, हाथ की रेखाओं के प्रभाव को मानने वाले मध्य प्रदेश पुलिस के AIG गणेश सिंह ठाकुर ने इस पर रिसर्च करने का फैसला लिया. उन्होंने बकायदा एक लाख 75 हजार आपराधियों के 17 लाख फिंगर प्रिंट्स इकट्ठा कर एक रिपोर्ट तैयार की है. उनका मानना है कि व्यक्ति के हाथ की लकीरें बताती हैं कि उनकी प्रवृत्ति कैसी है.
ये भी पढ़ें- अपराध करना पाप है पुलिस हमारी बाप है थाने से कोर्ट तक ये नारा लगाते पहुंचे हत्या के आरोपी
ये भी पढ़ें
हाथों की लकीरें ही बताती हैं कि वो आगे चलकर हत्या, दुष्कर्म ,धोखाधड़ी या अन्य कोई आपराधिक वारदात को अंजाम देगा या फिर वो पूरे जीवन भर कोई अपराध नहीं करेगा. उन्होंने शोध में पता लगाने की कोशिश की है कि किस खास तरह की रेखाओं के होने से व्यक्ति अपराध कर सकता है.ट
17 लाख से ज्यादा फिंगर प्रिंट इकट्ठा किया
उनका कहना है कि मध्य प्रदेश में छोटे से लेकर बड़े अपराध में सजा मिलने वाले अपराधियों की करीब 17 लाख से ज्यादा फिंगर प्रिंट इकट्ठा किया है. जिस व्यक्ति के अंगूठे में रघिनो की गिनती 20 से ज्यादा हो जाए, उस व्यक्ति के द्वारा हत्या जैसे अपराध करने की आशंका रहती है. हत्या के 85 फीसदी आपराधियों की उंगली में यही पैटर्न बना हुआ रहता है.
ये भी पढ़ें- MP: अधिकारी की अनूठी पहल, कब्जे से छुड़ाई जमीन पर लगा डाले 15 हजार फलदार पेड़
हाथ की अनामिका रिंग फिंगर में स्पेशल रघीना पाए जाने वाले 86 प्रतिशत अपराधी दुष्कर्म जैसे गंभीर अपराध में सजा पा चुके हैं. सभी उंगलियों में से मिले-जुले पैटर्न हैं तो 95 प्रतिशत संभावना रहती है कि वह व्यक्ति गंभीर अपराध नहीं करेगा. पुलिस अधिकारी के इस प्रयास से शायद अपराधियों का पता पहले से ही लगाया जा पाए और अपराध की घटनाओं में कुछ कमी लाई जा सके.