Viral: सैयारा गाने का ये वर्जन नहीं सुना तो क्या सुना? लोग बोले- गाना नहीं, दर्द है!


इन्फ्लुएंसर निश्चय वर्माImage Credit source: Instagram/@nishchay.verma
अहान पांडे (Ahaan Panday) और अनीत पड्डा (Aneet Padda) स्टारर फिल्म ‘सैयारा’ का टाइटल सॉन्ग (Saiyaara Title Song) हर किसी की जुबान पर चढ़ा हुआ है, लेकिन अब इस गाने का एक नया वर्जन सोशल मीडिया पर खूब तहलका मचा रहा है. दिल्ली के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर निश्चय वर्मा ने ‘कॉरपोरेट स्लेव सॉन्ग’ (Corporate Slave Song Saiyaara Version) नाम से एक ऐसा वीडियो बनाया है, जो कॉरपोरेट सेक्टर में काम करने वालों के दिल को छू गया है.
इस वीडियो में निश्चय ने खुद को एक प्राइवेट फर्म में काम करने वाले युवक के रूप में अलग-अलग जगहों पर निराश और हताश दिखाया है, जिससे नेटिजन्स खुद को इससे रिलेट कर पा रहे हैं. यही वजह है कि यह गाना इतनी तेजी से पॉपुलर हो रहा है.
कॉरपोरेट की हकीकत बयां करते बोल
निश्चय ने इस गाने के जरिए कॉरपोरेट लाइफ का कड़वा सच दिखाने की कोशिश की है. गाने के बोल कुछ इस तरह हैं. 25 हजार कमाउं. 10 का तो रेंट भरता हूं…सेविंग्स के पैसे मैं कहां से लाऊं…फोन की ईएमआई, बाकी खाने में जाए…पूरा महीना अब कैसे निकालूं…9 टू 5 में फंस-सा गया मैं, पर्सनल लाइफ की भी लगी पड़ी है…कुछ भी बचता नहीं है, पीने-फूंकने के अलग खर्चे हैं.
@nishchay.verma इंस्टाग्राम अकाउंट से 4 अगस्त को शेयर हुए इस वीडियो पर अब तक 2.7 मिलियन यानी 27 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं, और 43 हजार से ज्यादा लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे चुके हैं. लोगों के कमेंट्स भी कमाल के हैं.
यहां देखिए वीडियो, सैयारा का ये वर्जन नहीं सुना तो क्या सुना
लोगों ने बताया किडनी टचिंग सॉन्ग
एक यूजर ने लिखा, किडनी टचिंग सॉन्ग. दूसरे ने कहा, फिल्म का गाना नहीं, ये लाइफ का असली सॉन्ग है. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ओरिजनल सैयारा गाने से यह वर्जन दिल को ज्यादा छू गया भाई.