मानसून में सही तरीके से नहीं हो पाती है वैक्सिंग, तो अपनाएं ये टिप्स

0
मानसून में सही तरीके से नहीं हो पाती है वैक्सिंग, तो अपनाएं ये टिप्स
मानसून में सही तरीके से नहीं हो पाती है वैक्सिंग, तो अपनाएं ये टिप्स

मानसून में वैक्सिंग करने के टिप्सImage Credit source: Pexels

मानसून आते ही मौसम में ठंडक और नमी बढ़ जाती है. जहां ये मौसम सुकून देता है, वहीं त्वचा की देखभाल के मामले में कई चुनौतियां भी लेकर आता है. खासकर महिलाओं के लिए इस मौसम में वैक्सिंग करवाना किसी झंझट से कम नहीं होता. कभी स्किन पर रैशेज हो जाते हैं, तो कभी वैक्स ठीक से नहीं चिपकती, जिससे बाल पूरी तरह से नहीं निकलते. ऊपर से त्वचा पर चिपचिपापन, फंगल इंफेक्शन और पसीने की वजह से स्किन और भी ज्यादा सेंसिटिव हो जाती है.

ऐसे में अगर वैक्सिंग सही तरीके से ना हो तो त्वचा को नुकसान भी पहुंच सकता है. वहीं, बार-बार पार्लर जाना भी मुश्किल हो जाता है. इसलिए जरूरी है कि मानसून में वैक्सिंग करते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखा जाए, ताकि स्किन भी सेफ रहे और हेयर रिमूवल भी स्मूद तरीके से हो जाए. तो आइए जानते हैं कुछ आसान और असरदार टिप्स, जिन्हें अपनाकर आप इस मानसून में भी बिना किसी दिक्कत के वैक्सिंग करवा सकती हैं.

1. वैक्सिंग से पहले स्किन को अच्छे से क्लीन करें

मानसून में स्किन पर बैक्टीरिया और पसीने की वजह से गंदगी जमा हो जाती है. वैक्सिंग से पहले स्किन को किसी माइल्ड क्लींजर या एंटीसेप्टिक वाइप से अच्छी तरह साफ करें. इससे इंफेक्शन का खतरा कम होगा और वैक्स बेहतर चिपकेगा.

Clean Legs

2. पाउडर का करें इस्तेमाल

स्किन पर अगर ज्यादा पसीना है तो वैक्स ठीक से काम नहीं करती. ऐसे में वैक्सिंग से पहले हल्का सा टैल्कम पाउडर लगाएं. यह नमी को सोखता है और वैक्सिंग प्रोसेस को आसान बनाता है.

Apply Powder

3. हॉट वैक्स की जगह कूल वैक्स का करें इस्तेमाल

मानसून में स्किन पहले से ही इरिटेटेड रहती है, ऐसे में गर्म वैक्स से जलन या रेडनेस हो सकती है. इसलिए ठंडी वैक्स (cold wax) या शुगर वैक्स का इस्तेमाल करें. ये स्किन पर सॉफ्ट रहती है और कम नुकसान पहुंचाती है. साथ ही इससे बाल भी पूरी तरह से निकल जाते हैं.

Cool Wax

4. स्किन को एक्सफोलिएट करना न भूलें

वैक्सिंग से एक दिन पहले स्किन को हल्के हाथों से एक्सफोलिएट करें. इससे डेड स्किन हट जाती है और इनग्रोन हेयर का खतरा कम हो जाता है. आप नेचुरल स्क्रब जैसे ओटमील या कॉफी स्क्रब का इस्तेमाल कर सकती हैं.

Skin Expfoliate

5. वैक्सिंग के तुरंत बाद मॉइश्चराइजर लगाएं

वैक्सिंग के बाद स्किन ड्राय और सेंसिटिव हो जाती है. इसलिए स्किन को सॉफ्ट रखने और रेडनेस से बचाने के लिए कोई एलोवेरा बेस्ड या कैमामाइल युक्त मॉइश्चराइजर लगाएं. इससे जलन भी कम होगी और स्किन को राहत मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

डिलीवरी एजेंटों से मारपीट और लूटपाट, चार आरोपी पर FIR दर्ज – भारत संपर्क न्यूज़ …| लगातार 17 हिट देने वाले राजेश खन्ना का ऐसे बर्बाद हुआ था करियर, लाइन से FLOP हुई… – भारत संपर्क| कोल्ड ड्रिंक पीते ही बंद हुईं युवक की आंखें, फिर किन्नरों ने युवक के साथ की… – भारत संपर्क| बिहार चुनाव से पहले वोटर लिस्ट पर बवाल, चुनाव आयोग से मिलेगा TMC डेलिगेशन| जंग के बाद ईरान ने ईमेल्स को बनाया हथियार, ट्रंप की टीम को दे डाली बड़ी धमकी – भारत संपर्क