अगर आपके पास भी है SBI का क्रेडिट कार्ड तो अब इन पेमेंट पर…- भारत संपर्क

0
अगर आपके पास भी है SBI का क्रेडिट कार्ड तो अब इन पेमेंट पर…- भारत संपर्क

अगर आपके पास भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का क्रेडिट कार्ड है तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. दरअसल, SBI के क्रेडिट कार्ड यूजर्स को तगड़ा झटका मिला है. बैंक ने अपने कुछ पेमेंट्स को रिवार्ड्स से अलग कर दिया है. यानी कुछ पेमेंट सर्विसेज पर यूजर्स को रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं मिलेंगे. ऐसे में अगर आप भी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल छोटी-मोटी पेमेंट के लिए करते हैं तो आपका ये जानना बहुत जरुरी है कि बैंक ने ये रोक किन कार्ड और पेमेंट्स पर लगाई है.

इन ट्रांजेक्शन पर अब नहीं मिलेगा रिवार्ड

क्रेडिट कार्ड इश्यू करने वाली देश की प्रमुख कंपनियों में एक एसबीआई कार्ड ने अपने कई क्रेडिट कार्ड को लेकर रिवार्ड के नियमों में बदलाव किया है. एसबीआई कार्ड ने हाल ही में नोटिफाई किया है कि उसके कुछ क्रेडिट कार्ड सरकार से संबंधित ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट नहीं देंगे. यह नया नियम 1 जून, 2024 से लागू होगा. यानी की सरकारी पेमेंट करने पर आपको रिवार्ड पॉइंट नहीं मिलेगा. जिन SBI Credit Cards में रिवॉर्ड्स की सुविधा बंद हो रही है, उनमें शामिल हैं-

  • ऑरम
  • एसबीआई कार्ड एलीट
  • एसबीआई कार्ड एलीट एडवांटेज
  • एसबीआई कार्ड पल्स
  • सिंपलीक्लिक एडवांटेज एसबीआई कार्ड
  • सिम्पलीक्लिक एडवांटेज एसबीआई कार्ड
  • एसबीआई कार्ड प्राइम
  • एसबीआई कार्ड प्राइम एडवांटेज
  • एसबीआई कार्ड प्लैटिनम
  • एसबीआई कार्ड प्राइम प्रो
  • एसबीआई कार्ड प्लैटिनम एडवांटेज
  • गोल्ड एसबीआई कार्ड
  • गोल्ड क्लासिक एसबीआई कार्ड
  • गोल्ड डिफेंस एसबीआई कार्ड
  • गोल्ड एंड मोर एसबीआई कार्ड
  • गोल्ड एंड मोर एडवांटेज एसबीआई कार्ड
  • गोल्ड एंड मोर एसबीआई कार्ड
  • सिंपलीसेव एसबीआई कार्ड
  • सिंपलीसेव एम्प्लॉई एसबीआई कार्ड
  • सिंपलीसेव एडवांटेज एसबीआई कार्ड
  • गोल्ड एंड मोर टाइटेनियम एसबीआई कार्ड
  • सिंपलीसेव प्रो एसबीआई कार्ड
  • कृषक उन्नति एसबीआई कार्ड
  • सिंपलीसेव मर्चेंट एसबीआई कार्ड
  • सिंपलीसेव यूपीआई एसबीआई कार्ड
  • एसआईबी एसबीआई प्लैटिनम कार्ड
  • एसआईबी एसबीआई सिंपलीसेव कार्ड
  • केवीबी एसबीआई प्लैटिनम कार्ड
  • केवीबी एसबीआई गोल्ड एंड मोर कार्ड
  • केवीबी एसबीआई सिग्नेचर कार्ड
  • कर्नाटक बैंक एसबीआई प्लैटिनम कार्ड
  • कर्नाटक बैंक एसबीआई सिंपलीसेव कार्ड
  • कर्नाटक बैंक एसबीआई कार्ड प्राइम
  • इलाहाबाद बैंक एसबीआई कार्ड एलीट
  • इलाहाबाद बैंक एसबीआई कार्ड प्राइम
  • इलाहाबाद बैंक एसबीआई सिंपलीसेव कार्ड
  • सिटी यूनियन बैंक एसबीआई कार्ड प्राइम
  • सिटी यूनियन बैंक सिंपलीसेव एसबीआई कार्ड
  • सेंट्रल बैंक एसबीआई कार्ड एलीट
  • सेंट्रल बैंक एसबीआई कार्ड प्राइम
  • सेंट्रल बैंक सिंपलीसेव एसबीआई कार्ड
  • यूको बैंक एसबीआई कार्ड प्राइम
  • यूको बैंक सिंपलीसेव एसबीआई कार्ड
  • यूको बैंक एसबीआई कार्ड एलीट
  • पीएसबी एसबीआई कार्ड एलीट
  • पीएसबी एसबीआई कार्ड प्राइम
  • पीएसबी एसबीआई सिंपलीसेव

ये क्रेडिट कार्ड किया था लॉन्च

एसबीआई कार्ड ने इससे पहले क्रेडिट कार्ड की नई रेंज को लॉन्च किया था. एसबीआई के नए क्रेडिट कार्ड एसबीआई कार्ड माइल्स सीरिज के हैं. ये क्रेडिट कार्ड हैं- एसबीआई कार्ड माइल्स एलीट, एसबीआई कार्ड माइल्स प्राइम और एसबीआई कार्ड माइल्स. ये क्रेडिट कार्ड ट्रैवल करने वाले यूजर्स पर फोकस्ड हैं. इन कार्ड के यूजर्स को कई तरह के फायदे मिलते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गर्मियों में एक महीना रोज सूर्य नमस्कार करने से शरीर में क्या होता है?| शाहरुख-सलमान की फिल्म भी हो चुकी है बैन, ‘फुले’ से पहले इन 5 पिक्चर्स पर हुआ खूब… – भारत संपर्क| संस्कृति की रक्षा और जनकल्याण में आर्य समाज की भूमिका अनुकरणीय : मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 के बीच बड़ा बवाल, दो दिग्गजों को बैन करने की उठी मांग, क्या है पूर… – भारत संपर्क| 365 Days Plan: 1198 रुपए में 365 दिन चलेगा ये सस्ता प्लान, बेनिफिट्स हैं कमाल – भारत संपर्क