EV चार्जिंग स्टेशन लगाकर आप भी करना चाहते हैं कमाई, यहां है…- भारत संपर्क

0
EV चार्जिंग स्टेशन लगाकर आप भी करना चाहते हैं कमाई, यहां है…- भारत संपर्क
EV चार्जिंग स्टेशन लगाकर आप भी करना चाहते हैं कमाई, यहां है पूरा प्रोसेस

EV चार्जिंग स्टेशन लगाकर आप भी करना चाहते हैं कमाई, ये है तरीका

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से अगर आप भी परेशान हैं तो ये खबर आपके लिए है. आने वाले समय में पेट्रोल-डीजल की बजाए इलेक्ट्रिक गाड़ियां ज्यादा इस्तेमाल की जाएंगी. ऐसे में इसी मौके का फायदा उठाकर आप भी अपने पेट्रोल-डीजल के खर्च को कम कर सकते हैं और कमाई भी कर सकते हैं. दरअसल, आज जहां देखो वहीं कंपीटिशन है. लेकिन एक फील्ड ऐसी भी है, जहां अभी ज्यादा कंपीटिशन नहीं है. यह बिजनेस इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के चार्जिंग स्टेशन सेट करने का है.

बढ़ती महंगाई के इस दौर में पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही है. साथ ही सीएनजी का दाम भी बढ़ा है. ऐसे में इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन का बिजनेस शुरू कर आप तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं. आइए बताते हैं कैसे…

ये कंपनी दे रही कमाई करने का मौका

20वें इंटरनैशनल फ्रैंचाइज एंड रीटेल शो में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाने वाली कंपनी ने निवेशकों को उनके साथ काम करने का मौका दिया. बीते 18-19 मई 2024 को दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशनल सेंटर में रिटेल फ्रैंचाइज़ी शो में देश के 100 से ज्यादा शहरों और एशिया-पैसिफिक से 500 से ज्यादा फ्रैंचाइजर्स ने अपने प्रोडक्ट्स को शोकेस किया और हजारों खरीददारों ने इसमें हिस्सा लिया.

ऐसे मिलेगा मौका

इंटरनेशनल फ्रैंचाइज एंड रीटेल शो में Earthtron EV ने भी हिस्सा लिया और चार्जर्स किए. अर्थट्रॉन ईवी के फाउंडर आशीष देसवाल का कहना है कि देश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से लोग परेशान हैं, जिसकी वजह से वह इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बेहतर विकल्प मान रहे हैं. इंडियन कस्टमर अब ईवी वाहनों पर भरोसा करने लगे हैं. इलेक्ट्रिक वीइकल्स के लिए हमें देश में चार्जिंग स्टेशन इन्फ्रास्ट्रक्चर की जरूरत है. हालांकि, अधिकांश चार्जर कंपनी के स्वामित्व वाले हैं. ऐसे में हम फ्रैंचाइजी प्रदर्शनियों में भाग लेकर हमेशा संभावित भागीदारों की तलाश में रहते हैं, जो हमारे साथ चार्जिंग स्टेशन खोलना चाहते हैं और उनके पास अपनी जमीन है. अब आईये बताते हैं आप कैसे कमाई कर सकते हैं…

कितनी जगह चाहिए होगी?

इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन को शुरु करने के लिए आपके पास सड़क किनारे 50 से 100 वर्ग गज का एक खाली प्लॉट होना जरूरी है. यह खाली जगह आपके नाम पर भी हो सकती है या फिर यह 10 साल के लिए लीज पर हो सकता है. बता दें कि इलेक्ट्रिक वाहन चलाते समय प्रदूषण नहीं होता है.

कैसे शुरू करें?

कैसे करें शुरू यह बिजनेस? इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए आपको कंपनी के साथ पार्टनरशिप करनी है. कंपनी को अपनी जगह दिखानी है और फिर कंपनी आपके चार्जिंग स्टेशन का पूरा सेटअप 10-15 दिन में कर देती है. आपको बस इस बात का ध्यान रखना है कि चार्जिंग स्टेशन पर कारों के पार्क होने और उनके आने और निकलने की सही व्यवस्था होनी चाहिए. इसी के साथ चार्जिंग स्टेशन पर मूल सुविधाएं जैसे साफ पीने का पानी, शौचालय, रेस्ट रूम, फायर एक्सटिंगविशर और हवा की सुविधा भी होनी चाहिए.

कितना खर्च आएगा?

बता दें कि एक EV चार्जिंग स्टेशन लगाने पर आपको 10 लाख रुपये तक खर्च करना पड़ सकता है. हालांकि इससे कम भी खर्च में भी आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं. यदि आप कम क्षमता का चार्जिंग स्टेशन लगाएंगे तो 8 लाख रुपये तक खर्च आ सकता है. इसमें जमीन से लेकर चार्जिंग प्वाइंट के इंस्टॉलेशन तक का खर्च शामिल है.

कितनी कमाई होती है ?

अगर आप 3000 किलोवॉट का चार्जिंग स्टेशन लगाते हैं तो प्रति किलोवॉट पर 2.5 रुपये की कमाई होती है. इस हिसाब से एक दिन में 7500 रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं. यानी कि महीने भर में 2.25 लाख रुपये तक कमाई हो सकती है. वहीं सभी खर्च निकालने के बाद आसानी से आप इस बिजनेस से 1.5 लाख से 1.75 लाख रुपये तक महीना कमा सकते हैं. हालांकि चार्जिंग स्टेशन की कैपेसिटी बढ़ाने पर ये कमाई 10 लाख रुपये महीने तक भी पहुंच सकती है.

बिजनेस में कितना कंपटीशन?

EV Charging Station एक नया कॉन्सेप्ट है फिलहाल इस बिजनेस आइडिया में कोई बड़ा कंपीटीशन नहीं है, ये एक ऐसा बिजनेस आइडिया जिसमें बिना किसी कंपीटीशन के कमाई ही कमाई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आयुष्मान कार्ड बनाने व आधार कार्ड में त्रुटि सुधार हेतु 10…- भारत संपर्क| MP ड्रग्स केस: जीतू पटवारी का दावा,आरोपी हरीश का डिप्टी CM से है संबंध, बीड… – भारत संपर्क| सदस्यता अभियान को लेकर जिले में होगी मंडलवार समीक्षा बैठक, संजय श्रीवास्तव, गोमती… – भारत संपर्क न्यूज़ …| OnePlus Diwali Sale: वनप्लस 12 हुआ सस्ता! Nord 4, Buds 3 Pro और Pad 2 पर हजारों… – भारत संपर्क| सर्पदंश से बचने किया गया जागरूक- भारत संपर्क