कंपनी हो तो ऐसी! 70 करोड़ कैश रखकर कर्मचारियों से कहा- ’15 मिनट में जितना गिन सको,…

0
कंपनी हो तो ऐसी! 70 करोड़ कैश रखकर कर्मचारियों से कहा- ’15 मिनट में जितना गिन सको,…
कंपनी हो तो ऐसी! 70 करोड़ कैश रखकर कर्मचारियों से कहा- '15 मिनट में जितना गिन सको, उतने तुम्हारे', वायरल हुआ ये VIDEO

तेजी से पैसे गिनते हुए कर्मचारीImage Credit source: Instagram/@mothershipsg

टेबल पर ढेर सारा कैश रखकर अगर कंपनी आपसे कहे कि ’15 मिनट में जितने गिन सकते हो, वो सब तुम्हारे’ तो इस पर आपकी पहली प्रतिक्रिया क्या होगी? जाहिर है, आप कहेंगे कि ऐसा होगा ही नहीं तो फिर सोचना ही क्यों. पर यकीन मानिए पड़ोसी मुल्क चीन में क्रेन बनाने वाली एस कंपनी ने बोनस देने के लिए कुछ ऐसा ही तरीका अपनाया, जिसका वीडियो देखकर नेटिजन्स दंग रह गए हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हेनान माइनिंग क्रेन कंपनी लिमिटेड ने जब टेबल पर 11 मिलियन सिंगापुर डॉलर (भारतीय मुद्रा के हिसाब से 70 करोड़ रुपये) बिछाकर अपने कर्मचारियों से कहा कि 15 मिनट में उन्होंने जितने पैसे गिन लिए, वो सब उनके हो जाएंगे. यह सुनकर पहले तो उनके तोते उड़ गए. फिर जब अहसास हुआ कि वाकई में ऐसा होने वाला है, तो कर्मचारियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. फिर क्या था. हर कर्मचारी ज्यादा से ज्यादा पैसे इक्ट्ठा करने में जुट गया.

कंपनी द्वारा बोनस बांटने के इस अनोखे तरीके ने इंटरनेट की पब्लिक का दिल जीत लिया है. चीन के अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धड़ल्ले से वीडियो शेयर होने के बाद अब इंस्टाग्राम पर भी क्लिप तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि टेबल पर कैश ही कैश पड़ा हुआ है और कर्मचारी तेजी से गिनते हुए नजर आ रहे हैं.

वीडियो देख लोग बोले- भई बॉस हो तो ऐसा हो!

8days की रिपोर्ट के अनुसार, एक कर्मचारी ने दी गई समयसीमा यानि 15 मिनट में 1,000,00 युआन (12 लाख रुपये से अधिक) गिन लिए, जबकि अन्य लोग भी अधिक से अधिक पैसे गिनने की कोशिश में जुटे हुए थे.

क्रेन निर्माता कंपनी ने तकरीबन 70 मीटर लंबे टेबल पर कैश को फैला दिया था और 30-30 कर्मचारियों की टीम बना दी. इसके बाद कहा कि हर टीम अपनी ओर से किन्हीं दो साथियों को भेजे, जो 15 मिनट में जितने भी पैसे गिन लेंगे उतने टीम में बंट जाएंगे.

28 जनवरी को @mothershipsg इंस्टा हैंडल से पोस्ट हुए इस वीडियो को अब तक 16 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि लाइक्स की झड़ी लग गई है. इसके साथ ही लोग जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा, ऐसी चीजें ही कर्मचारियों को मोटिवेट करती हैं, पर हमारे नसीब में ये कहां. दूसरे यूजर ने कहा, वीडियो देखकर मेरे बॉस को हंसी आ रही है. एक अन्य यूजर ने लिखा, मेरी कंपनी भी कुछ ऐसी ही है, पर वो पैसों की जगह काम लादने का काम ज्यादा करती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NEET UG 2025 Admit Card: NTA ने बताया कब आएगा एडमिट कार्ड, जान लें ये जरूरी…| नाले में बहा देना अस्थियां… इंजीनियर ने बनाया वीडियो और कर लिया सुसाइड, इ… – भारत संपर्क| ‘शिक्षा की बात हर शनिवार’: बिहार में शिक्षा सुधार की दिशा में एक अनोखी पहल| सुशासन तिहार: संवाद से समाधान की सार्थक पहल – भारत संपर्क न्यूज़ …| पहली बॉल पर ही छक्का… 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने किया IPL में सबसे धमाके… – भारत संपर्क