अगर आप हैं गेमिंग के शौकीन, फिर इस फोन से नहीं कर पाएंगे तौबा – भारत संपर्क

0
अगर आप हैं गेमिंग के शौकीन, फिर इस फोन से नहीं कर पाएंगे तौबा – भारत संपर्क

Red Magic 10 Pro+ और Red Magic 10 Pro को मार्केट में गेमर्स को ध्यान में रख कर उतारा गया है. इस फोन को ZTE सब-ब्रांड Nubia के लेटेस्ट गेमिंग-फोकस्ड स्मार्टफोन के तौर पर चाइना में लॉन्च किया गया है. इस फोन में एक से बढ़कर एक फीचर्स मिल रहे हैं. इसकी बैटरी दमदार है और मिनटों में चार्ज हो सकता है. इस फोन की कीमत, बाकी फीचर्स और बैटरी कैपेसिटी की डिटेल्स नीचे पढ़ें.

Red Magic 10 Pro+ और 10 Pro में फीचर्स

ये दोनों स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 एलीट “एक्सट्रीम एडिशन” चिपसेट से लैस हैं. 24GB तक रैम और 1TB की इंटरनल स्टोरेज मिलता है. स्मार्टफोन की डिस्प्ले 1.5K रेजोल्यूशन डिस्प्ले है. Red Magic 10 Pro+ में आपको 7,050mAh की बैटरी मिलती है. जे 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. जबकि Red Magic 10 Pro में आपको 6,500mAh की बैटरी मिलती है. जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.

लेटेस्ट गेमिंग फोन की कीमत और अवेलेबिलिटी

रेडमैजिक 10 प्रो+ की कीमत की बात करें तो इसके 16GB + 512GB स्टोरेज वर्जन की शुरुआती कीमत CNY 5,999 (करीब 72,000 रुपये) है. इसमें आपको डार्क नाइट कलरवे ऑप्शन मिल रहा है. 24GB + 1TB वेरिएंट की कीमत CNY 7,499 (करीब 88,000 रुपये) है.

ये भी पढ़ें

24GB और 1TB स्टोरेज और गोल्डन फिनिश वाले स्पेशल एडिशन रेड मैजिक 10 प्रो की कीमत की बात करें तो ये CNY 9,499 (करीब 1,11,000 रुपये) का है. फिलहाल इस स्मार्टफोन को ग्लोबली लॉन्च किया गया है. इसे जल्द ही भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है.

अंडर-डिस्प्ले फ्रंट-फेसिंग कैमरा

सबसे अच्छी और इन दोनों फोन की खास बात ये है कि इसमें आपको फ्रंट में कैमरा नॉच शो नहीं होगा. इसमें अंडर-डिस्प्ले फ्रंट कैमरा दिया गया है. मतलब वीडियो कॉल और सेल्फी क्लिक कर सकेंगे लेकिन कैमरा शो नहीं होता है.

फोटो-वीडियोग्राफी के लिए इस फोन में आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है. रियर बिना बंप के कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें 50-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. सेकंडरी कैमरा 50-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियोकॉलिंग के लिए फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का अंडर-डिस्प्ले फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अवैध मदिरा के विनिर्माण, परिवहन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण के लिए करें कड़ी कार्रवाई:… – भारत संपर्क न्यूज़ …| इस नए साल में चमकेगा चेहरा, स्किन केयर के ये गोल्डन रूल फॉलो करने का लें संकल्प| आज धुलेंगे सबके कपड़े! हाईवे पर पटला ट्रक, गांव वाले लूट ले गए निरमा और साब… – भारत संपर्क| विराट कोहली के बाद अब जसप्रीत बुमराह पर लग सकता है जुर्माना, अंपायरिंग पर उ… – भारत संपर्क| अर्जुन कपूर की ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ ही नहीं, इन सितारों की फिल्मों के नाम भी… – भारत संपर्क