नए साल की छुट्टियों में जा रहे हैं घूमने, तो फोटो खींचने के लिए खरीद सकते हैं… – भारत संपर्क

0
नए साल की छुट्टियों में जा रहे हैं घूमने, तो फोटो खींचने के लिए खरीद सकते हैं… – भारत संपर्क
नए साल की छुट्टियों में जा रहे हैं घूमने, तो फोटो खींचने के लिए खरीद सकते हैं 35,000 से कम के ये DSLR

डीएसएलआर कैमराImage Credit source: amazon

अगर आप छुट्टियों में कहीं पर घूमने जाना चाहते हैं और वहां की मेमोरी को अपने साथ बनाए रखना चाहते हैं और इसके लिए किसी डीएसएलआर की तलाश कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है. हम आपको कुछ ऐसे कम दामों में आने वाले कैमरा के बारे में बताने वाले हैं,जो दाम में तो कम हैं ही. इसके साथ अच्छे फीचर्स से लैस हैं, जो आपकी छुट्टी को हमेशा के लिए यादगार बना सकते हैं.

आप कहीं घूमने नहीं जा रहे हैं और फोटोग्राफी और वीडियो बनाने का शौक रखते हैं, तो भी आप इन DSLR की मदद से अपनी जरूरत पूरी कर सकते हैं.इनमें आपको कई सारे सेटिंग मोड, फीचर्स मिलते हैं, जिन्हें आप अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं. आइए हम आपको अब कैमरा के बारे में बताते हैं, जिन्हें आप घर बैठे मंगा सकते हैं.

KODAK PIXPRO

किफायती दाम में अच्छा कैमरा चाहते हैं, को कोडक का पिक्सप्रो को आप देख सकते हैं. ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर आप इस कैमरे को 32,500 रुपये में खरीद सकते हैं. इस डीएसएलआर में 42 एक्स ऑप्टिकल जूम के साथ 20 मेगापिक्सल का डिजिटल कैमरा दिया गया है. इसके अलावा कंपनी ने इसमें 24 एमएम का वाइड एंगल लेंस भी दिया है. यह कैमरा देखने में भी काफी शानदार और हैंडी है.

ये भी पढ़ें

KODAK PIXPRO AZ405-BK

कोडक कंपनी का एक और कैमरा KODAK PIXPRO AZ405-BK भी किफायती दाम में आने वाला एक बढ़िया है. इस डीएसएलआर को आप अमेजन से 24,947 रुपये में खरीद सकते हैं. कंपनी ने इस DSLR में 20 मेगापिक्सल का डिजिटल कैमरा दिया है. इसके साथ ही इसमें 40X Optical Zoom के साथ 24 एमएम का वाइड एंगल लेंस भी दिया गया है. इस कैमरा को पर्सनल यूज के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.

Canon EOS 3000D DSLR Camera

कैमरा बनाने वाली कंपनी Canon का EOS 3000D DSLR Camera भी इसी रेंज में आता है. इस डीएसएलआर की कीमत फ्लिपकार्ट पर 33,990 रुपये है. इस डीएसएलआर में 18 मेगापिक्सल का लेंस दिया गया है. यह कैमरा फैमिली फोटो खींचने और खुद के यूज के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शाहरुख-सलमान की फिल्म भी हो चुकी है बैन, ‘फुले’ से पहले इन 5 पिक्चर्स पर हुआ खूब… – भारत संपर्क| संस्कृति की रक्षा और जनकल्याण में आर्य समाज की भूमिका अनुकरणीय : मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 के बीच बड़ा बवाल, दो दिग्गजों को बैन करने की उठी मांग, क्या है पूर… – भारत संपर्क| 365 Days Plan: 1198 रुपए में 365 दिन चलेगा ये सस्ता प्लान, बेनिफिट्स हैं कमाल – भारत संपर्क| यातायात जागरूकता पर आज शाम 7 बजे SSP रजनेश सिंह फेसबुक पर…- भारत संपर्क