अरेंज मैरिज कर रहे हैं तो पार्टनर से पहले ही पूछ लें ये 4 सवाल

0
अरेंज मैरिज कर रहे हैं तो पार्टनर से पहले ही पूछ लें ये 4 सवाल
अरेंज मैरिज कर रहे हैं तो पार्टनर से पहले ही पूछ लें ये 4 सवाल

शादी से पहले होने वाले पार्टनर से जरूर पूछें ये सवालImage Credit source: pexels

अरेंज मैरिज में माता-पिता और घर के अन्य बड़े लोगों की मर्जी से पार्टनर चुना जाता है, लेकिन यह बेहद जरूरी है कि जिसकी शादी हो रही है, उसे अपने होने वाले पार्टनर के बारे में कुछ जरूरी बातें पता हो, क्योंकि शादी जीवन भर साथ निभाने का वादा होता है. लव मैरिज में लड़का और लड़की के पास एक-दूसरे को समझने का काफी वक्त होता है, लेकिन अरेंज मैरिज में ऐसा नहीं हो पाता है. आगे चलकर रिश्ता मजबूत रहे इसलिए होने वाले पार्टनर से कुछ सवाल जरूर पूछने चाहिए ताकि आप और वह एक-दूसरे को समझ सकें और सही फैसला ले सकें.

शादी एक ऐसा बंधन है, जिसमें दो लोग जीवन भर साथ निभाने के लिए बंधते हैं. कई शादियां सक्सेसफुल हो जाती हैं तो कुछ के रिश्ते बीच में ही टूट जाते हैं और इनमें कई के पीछे सही तालमेल न होना जैसी वजह होती हैं, इसलिए अगर शादी करने जा रहे हैं तो अपने होने वाले पार्टनर से कुछ सवाल जरूर पूछ लेने चाहिए.

सबसे पहले ये सवाल पूछना है जरूरी

हर माता-पिता अपने बच्चों के लिए दुनिया का सबसे अच्छा पार्टनर ढूंढना चाहते हैं, लेकिन यह बहुत जरूरी है कि जिसकी शादी हो रही है, उसकी रजामंदी हो. इसलिए जिस इंसान से आपकी शादी होने जा रही है, उससे सबसे पहला सवाल करें कि क्या इस शादी के लिए वह पूरी तरह से तैयार है और उस पर कोई दबाव तो नहीं है. कई बार लड़का या लड़की परिवार के दबाव में आकर शादी तो कर लेते हैं, लेकिन उस रिश्ते का भविष्य सुरक्षित रखना मुश्किल हो जाता है.

शादी के बाद क्या होगा करियर?

लड़कियां भी आजकल ज्यादातर वर्किंग होती हैं, इसलिए यह सवाल ज्यादातर लड़कियों को शादी से पहले ही पूछ लेना चाहिए कि अगर वह अपना करियर बनाना चाहती हैं या फिर इस समय जो नौकरी कर रही हैं, उनका पार्टनर शादी के बाद इसको लेकर क्या सोचता है. कई बार जिम्मेदारियों और पार्टनर व परिवार के चलते लड़कियों को अपने करियर से समझौता करना पड़ता है.

अपने पार्टनर से क्या उम्मीदें हैं?

शादी से पहले लड़का और लड़की दोनों को ही यह सवाल पूछना बेहद जरूरी है कि उनका होने वाला पार्टनर कैसा जीवनसाथी चाहता है, यानी उसके मन में अपने पार्टनर को लेकर कैसी छवि और क्या उम्मीदें हैं. इससे आपको पता चलेगा कि उनकी सोच आपके ऊपर पॉजिटिव तरीके से लागू होती है या फिर नहीं.

इन पसंद और नापसंद के बारे में जानना है जरूरी

शादी के बाद कपड़े के रंग की पसंद या फिर घूमने की पसंदीदा जगहों के बारे में तो जानने के लिए वक्त रहता ही है, लेकिन आपको यह जानना बहुत जरूरी है कि खाने में आपके पार्टनर की पसंद कैसी है, यानी वह शाकाहारी पसंद करते हैं या मांसाहारी. इसके अलावा यह भी पूछें कि क्या वह स्मोकिंग और ड्रिंक करते हैं और अगर हां तो कितनी. इन सवालों के जवाब से आप अपने लिए एक सही पार्टनर चुन पाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IND vs AUS: ब्रिसबेन में भी तय हो गई टीम इंडिया की हार, गाबा टेस्ट के दूसरे… – भारत संपर्क| केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में हथियार छोड़ मुख्यधारा… – भारत संपर्क न्यूज़ …| MP के हॉस्टल में सिलेंडर ब्लास्ट, धू-धू कर जले कमरे, 8 छात्र घायल एक का पैर… – भारत संपर्क| क्रिसमस पर बच्चों को दें ये गिफ्ट, देखते ही चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान| Flipkart Sale इस दिन से होगी शुरू, सस्ते iPhone, स्मार्टवॉच और फोन खरीदने की अभी… – भारत संपर्क