रिकरिंग डिपॉजिट में जमा करते हैं पैसा तो जान लीजिए ये नियम, वरना होगा नुकसान |…
फिक्स्ड डिपॉजिट की तरह रिकरिंग डिपॉजिट RD भी निवेश का बेहतर साधन है. हर महीने कुछ-कुछ पैसे जमा कर अंत में अच्छी राशि जोड़ सकते हैं. आरडी जब कमाई का साधन है तो इनकम टैक्स के दायरे में भी आएगा. इसलिए आरडी से कमाई करते हैं तो इनकम टैक्स से जुड़े नियम भी जान लेने चाहिए. नियम जानेंगे और मानेंगे तो फंसने की आशंका कम होगी. अन्यथा क्या पता इनकम टैक्स की नोटिस के शिकार हो जाएं. बैंक के साथ पोस्ट ऑफिस में भी RD खाता खोला जा सकता है. खाता शुरू करने का तरीका एक ही. बस मिलने वाले ब्याज में कुछ अंतर हो सकता है. साथ ही, पोस्ट ऑफिस में आरडी खोलें या बैंक में, इनकम टैक्स का नियम एक ही होता है. अगर पोस्ट ऑफिस में आपने आर डी स्कीम शुरू की है तो सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट का लाभ ले सकते हैं. इनकम टैक्स रिटर्न ITR में 1.5 रुपये का निवेश दिखाकर टैक्स छूट का लाभ ले सकते हैं.
ऐसे उठा सकते हैं छूट का लाभ
1.5 लाख रुपये दिखाने और छूट पाने का भी नियम है. यह छूट जमा की गई राशि पर ही मिलती है. अगर आपने आरडी स्कीम में ब्याज की कमाई की है तो वह टैक्स के दायरे में आएगा. आप टैक्स की जिस श्रेणी में आते हैं, उसके हिसाब से इनकम टैक्स चुकाना होगा. एक साल में आरडी से अगर 10,000 रुपये से ज्यादा की कमाई ब्याज के रूप में होती है तो उस पर टीडीएस कटाना होगा. जिन लोगों के पास पैन कार्ड है और वह एक्टिव है, तो आरडी के ब्याज पर 10 परसेंट की दर से टीडीएस कटेगा. जिनके पास पैन कार्ड नहीं है, उनका टीडीएस 20 परसेंट के हिसाब से कटेगा.
ये भी पढ़ें
पोस्ट ऑफिस RD पर मिलता है ये फायदा
पोस्ट ऑफिस के रिकरिंग डिपॉजिट post office recurring deposit पर कई तरह के रिबेट या छूट भी मिलते हैं. यह रिबेट डिस्काउंट के तौर पर ले सकते हैं जो पोस्ट ऑफिस की तरफ से स्कीम के होल्डर को दिए जाते हैं. यह डिस्काउंट इसलिए दिया जाता है ताकि अकाउंट होल्डर समय से अपने किस्त का भुगतान कर दे. हालांकि यह रिबेट उन्हीं ग्राहकों को मिलता है जिन्होंने अपनी किस्त का भुगतान 6 महीने पहले एडवांस में कर दिया हो. यानी कि 6 महीने पहले ही अगली किस्त का भुगतान करें तो पोस्ट ऑफिस की तरफ से डिस्काउंट का लाभ दिया जाता है.