गौतम गंभीर की ये तस्वीर देख आंसू ना आ जाए तो कहना, ऑस्ट्रेलिया से कही दिल क… – भारत संपर्क

0
गौतम गंभीर की ये तस्वीर देख आंसू ना आ जाए तो कहना, ऑस्ट्रेलिया से कही दिल क… – भारत संपर्क

गौतम गंभीर ने शेयर की इमोशनल फोटो (Photo: Instagram)
गौतम गंभीर इन दिनों टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं. टीम के साथ इस बार ऑस्ट्रेलिया गए गंभीर की भूमिका एक खिलाड़ी की नहीं बल्कि हेड कोच की है. इसी बीच गंभीर ने वहां से एक फोटो शेयर की है , जो यकीनन दिल को झकझोर देने वाली है. वो तस्वीर आंखों में आंसू ला देने वाली है. तस्वीर को शेयर करते हुए गौतम गंभीर ने अपने दिल की बात भी बयां की है. गंभीर ने तस्वीर को चिल्ड्रेंस डे के मौके पर पोस्ट किया है.
तस्वीर में बेटियों के साथ लिपटे गंभीर
गंभीर की शेयर की तस्वीर में क्या है खास अब जरा वो भी जान लीजिए. शेयर की हुई फोटो में गौतम गंभीर अपनी दोनों बेटियों के साथ दिख रहे हैं. वो अपनी बेटियों से गले लिपटे हुए हैं. बाप और बेटी के बीच की बॉन्डिंग की ये एक खूबसूरत तस्वीर है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए गंभीर ने एक मैसेज भी दिया- उन्होंने लिखा- मेरे बच्चे, मेरी दुनिया.
ये भी पढ़ें

चिल्ड्रेंस डे पर भावुक कर देने वाली फोटो
गौतम गंभीर की ये तस्वीर और भी भावुक करने वाली इसलिए है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने के चलते वो चिल्ड्रेंस डे के मौके पर अपनी बेटियों से दूर हैं. उसी दूरी को उन्होंने एक पुरानी मगर दिल जीत लेने वाली तस्वीर के जरिए पाटने की कोशिश की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शिक्षा माफिया कब मिट्टी में मिलाए जाएंगे… ABVP का योगी सरकार को 48 घंटे क… – भारत संपर्क| Teachers Day 2025: IIT से लेकर नासा तक… दुनिया ने माना लोहा, फिर 5 साल तक…| चक्रधर समारोह 2025: देश ही नहीं, पूरी दुनिया में प्रतिष्ठित हो रहा है चक्रधर समारोह-… – भारत संपर्क न्यूज़ …| वैक्सीन अब जरूरी नहीं! अमेरिका के फ्लोरिडा में नए नियम से बच्चों और सैलानियों पर… – भारत संपर्क| *अब जान जोखिम में डाल कर नहीं करना पड़ेगा नदी पार, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय…- भारत संपर्क