कॉल ड्रॉप से हो गए परेशान, तो मिनटों में ऐसे करें ठीक, बार-बार नहीं कहना पड़ेगा… – भारत संपर्क

How to Fix Call Drop: आज के समय में हर किसी के पास मोबाइल फोन का इस्तेमाल ज्यादातर लोग करते हैं. फोन का सबसे ज्यादा इस्तेमाल कॉल करने, इंटरनेट का इस्तेमाल करने या फिर मूवी देखने के लिए करते हैं. लेकिन जब बार-बार कॉल कट जाती है, तो ये न केवल असुविधाजनक हो जाता है, बल्कि कई बार जरूरी बातचीत भी रूक जाती है. अगर आप भी कॉल ड्रॉप की समस्या से परेशान हैं. तो आज हम आपको इस खबर के माध्यम से कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिसका इस्तेमाल करके आप कुछ हद तक इससे निजात पा सकते हैं.
कॉल ड्रॉप होने की वजह
स्लो नेटवर्क सिग्नल: कॉल ड्रॉप का सबसे सामान्य कारण स्लो नेटवर्क सिग्नल होता है. अगर आपके एरिया में टेलीकॉम टावर की डिस्टेंस ज्यादा है तो इसकी वजह से भी सिग्नल कमजोर हो सकता है.
नेटवर्क कंजेशन: भीड़भाड़ वाले इलाकों में एक ही समय में कई लोग नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं, जिससे नेटवर्क पर दबाव बढ़ता है और कॉल ड्रॉप की संभावना बढ़ जाती है.
सॉफ़्टवेयर : कभी-कभी फोन के सॉफ्टवेयर में बग या पुराने वर्जन के कारण भी कॉल ड्रॉप की समस्या हो सकती है.
वाई-फाई कॉलिंग सेटिंग: कुछ स्मार्टफोन में वाई-फाई कॉलिंग फीचर होता है, जो स्लो नेटवर्क में कॉल को वाई-फाई के माध्यम से रूट करता है. अगर वाई-फाई कनेक्शन की स्पीड स्लो है, तो कॉल ड्रॉप हो सकता है.
मिनटों में ऐसे करें कॉल ड्रॉप को ठीक
फोन को रीस्टार्ट करें: कभी-कभी फोन को वापस चालू करने से नेटवर्क कनेक्शन रीसेट हो जाता है और समस्या हल हो जाता है.
नेटवर्क सेटिंग्स को रीसेट करें: फोन की सेटिंग्स में जाकर नेटवर्क सेटिंग्स को रीसेट करें. इससे पुराने नेटवर्क कॉन्फ़िगरेशन हट जाएंगे और नया कनेक्शन ऐड हो जाएगा.
वाई-फाई कॉलिंग बंद करें: यदि आप वाई-फाई कॉलिंग का इस्तेमाल कर रहे हैं और कॉल ड्रॉप हो रहा है, तो इसे बंद करके देखें.
सॉफ़्टवेयर अपडेट करें: फोन के सॉफ्टवेयर को नए वर्जन में अपडेट करें. कंपनियां समय-समय पर बग फिक्स और सुधार के लिए अपडेट जारी करती हैं.
नेटवर्क प्रोवाइडर बदलने पर सोचें : अगर आपके एरिया में किसी दूसरे टेलीकॉम कंपनी का नेटवर्क अच्छा है, तो उस पर स्विच करने पर विचार करें.