गुम हो गया है फोन, तो अपनाएं ये 4 ट्रिक्स…फटाक से मिल जाएगा – भारत संपर्क
![गुम हो गया है फोन, तो अपनाएं ये 4 ट्रिक्स…फटाक से मिल जाएगा – भारत संपर्क गुम हो गया है फोन, तो अपनाएं ये 4 ट्रिक्स…फटाक से मिल जाएगा – भारत संपर्क](https://bharatsampark.co.in/wp-content/uploads/2025/02/गुम-हो-गया-है-फोन-तो-अपनाएं-ये-4-ट्रिक्सफटाक-1024x576.jpg?v=1739143325)
![गुम हो गया है फोन, तो अपनाएं ये 4 ट्रिक्स...फटाक से मिल जाएगा गुम हो गया है फोन, तो अपनाएं ये 4 ट्रिक्स...फटाक से मिल जाएगा](https://images.bharatsampark.co.in/wp-content/uploads/2025/01/phone-stolen.jpg?w=1280)
फोन का चोरी होना
आज के समय में स्मार्टफोन यूजर की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसके साथ फोन चोरी की घटनाएं भी खूब बढ़ी हैं. मोबाइल चोर बाइक से आकर फोन छीनकर भाग जाते हैं. कहीं भीड़-भाड़ वाली जगह में हैं, तब भी फोन चोरी होने की आशंका रहती है. ऐसे में अगर आपका कभी फोन चोरी हो जाता है, तो आपको घबराना नहीं है. हम आपको 4 ऐसी ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपने खोए फोन को ट्रैक कर सकेंगे, जिससे उनके मिलने की संभावना बढ़ जाएगी. आइए हम आपको उन ट्रिक्स के बारे में बताते हैं.
ट्रैकिंग
अगर आपका एंड्रॉयड फोन है, तो आप Find My Device ऐप के जरिए अपने फोन को किसी दूसरे फोन की मदद से ट्र्र्रैक कर सकते हैं. इसके अलावा अगर चोरी करने वाले ने फोन का इंटरनेट बंद कर दिया है फोन बंद कर दिया है, तब भी आप android.com/find पर लॉग इन करके फोन को फॉर्मेट कर सकते हैं. इससे आपके फोन के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं कर पाएगा. वहीं, अगर आपका फोन आईफोन है तो Find My iPhone की मदद से आप किसी आईओएस डिवाइस के जरिए उसे ट्रैक कर सकते हैं.
सिम कार्ड करें ब्लॉक
इसके अलावा अगर फोन ट्रैक नहीं हो पा रहा है, तो तुरंत आप सिम कंपनी के पास फोन करके अपने सिम को फोन करने के लिए कहें, इससे चोरी करने वाला शख्स आपके फोन का मिसयूज नहीं कर पाएगा.
ये भी पढ़ें
रिपोर्ट करें
अगर आपका फोन कोई छीन कर ले जाता है, तो पुलिस स्टेशन में जाकर एक एफआईआर (FIR) दर्ज कराएं और IMEI नंबर को ब्लॉक करवा दें. आपको IMEI नंबर फोन के डिब्बे पर मिल जाएगा.
अकाउंट लॉगआउट करें
इसके बाद आप अपने फोन में लॉगइन सभी सोशल मीडिया अकाउंट को लॉगआउट कर दें और उसके बाद सभी जानकारी के साथ पर शिकायत दर्ज करवाएं, जिसके बाद आपके फोन मिलने की संभावना बढ़ जाएगी.