अगर आपने अभी तक नहीं फाइल किया रिटर्न तो जान लें कौन सा…- भारत संपर्क

0
अगर आपने अभी तक नहीं फाइल किया रिटर्न तो जान लें कौन सा…- भारत संपर्क

आयकर (I-T) विभाग को आकलन वर्ष 2024-25 (FY25) के पहले महीने में 6 लाख से अधिक रिटर्न प्राप्त हुए हैं. बिजनेस लाइन की रिपोर्ट के अनुसार, लगभग दो-तिहाई वेरिफाइड रिटर्न पहले ही प्रोसेस हो चुके हैं. 29 अप्रैल तक 5.92 लाख से अधिक रिटर्न दाखिल किए गए. इनमें से 5.38 लाख से अधिक वेरिफाई किए गए और 3.67 लाख वेरिफाइड रिटर्न प्रोसेस किए गए. सबसे पहले विभाग ने नए वित्तीय वर्ष के पहले दिन ई-फाइलिंग पोर्टल को इनेबल किया था.

एक्सपर्ट की राय है कि जल्दी फाइलिंग से टैक्सपेयर्स को जल्द रिफंड पाने में मदद मिल सकती है. अगर आप रिटर्न फाइल करने की सोच रहे हैं तो पहले आपको आईटीआर फाइल करने वाले 4 फॉर्म के बारे में पता होना चाहिए. चलिए एक-एक कर उसके बारे में जान लेते हैं.

होते हैं ये 4 मेन फॉर्म

आईटीआर फॉर्म 1 को Simple फॉर्म भी कहा जाता है. नौकरी करने वाले ज्यादातर लोग इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए आईटीआर फॉर्म-1 का इस्तेमाल करते हैं. यह सबसे ज्यादा फाइल किए जाने वाला फॉर्म है. आईटीआर फॉर्म-1 उन पर्सनल टैक्सपेयर्स के लिए है, जिनकी इनकम का स्त्रोत वेतन, पेंशन, होम असेट्स और दूसरे सोर्सेज हैं.

ये भी पढ़ें

हालांकि, आईटीआर फॉर्म 1 फाइल करने के लिए कुछ खास शर्तें भी पूरी करनी होती हैं. जिन लोगों की इनकम 50 लाख रुपए से अधिक है वे फॉर्म 1 का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. साथ ही इनकम केवल होम असेट्स से होनी चाहिए. इसके अलावा एग्लीकल्चर इनकम 5 हजार रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए. यदि इनमें से एक शर्त भी पूरी नहीं होती है तो वह व्यक्ति फॉर्म-1 नहीं भर सकता है.

50 लाख रुपए से ज्यादा कमाई करने वाले लोग आईटीआर फॉर्म 2 का इस्तेमाल कर सकते हैं. यदि आप किसी कंपनी के डायरेक्टर हैं या फाइनेंशियल ईय़र के दौरान नॉन-लिस्टेड इक्विटी शेयरों में इन्वेस्ट किया है तो आप आईटीआर फॉर्म-2 पर रिटर्न फाइल कर सकते हैं. साथ ही जिनकी कैपिटल गेन्स से इनकम होती हो, जो एक से ज्यादा हाउस प्रॉपर्टी से पैसे कमाते हों, जिन्हें विदेशों से कमाई होती हो या विदेशी संपत्ति के मालिक हों, वे भी आईटीआर फॉर्म- 2 पर रिटर्न फाइल कर सकते हैं. हालांकि, इसमें भी सैलरी और पेंशन वाले लोग आते हैं.

इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए आईटीआर फॉर्म-3 का इस्तेमाल सिर्फ वही लोग कर सकते हैं, जिनकी कमाई बिजनेस या किसी प्रोफेशन से होती हो. यदि आप छोटा सा भी बिजनेस करते हैं, तो आप आईटीआर फॉर्म-3 पर रिटर्न फाइल कर सकते हैं. इसके अलावा यदि आप फ्रीलांसर कलाकार और सलाहकार हैं, तो भी आईटीआर फॉर्म-3 का इस्तेमाल कर सकते हैं.

आईटीआर फॉर्म-4 सुगम फॉर्म के नाम से फेमस है. जिस व्यक्ति के बिजनेस का टर्नओवर 50 लाख रुपए से अधिक और 2 करोड़ रुपए तक है, वह आईटीआर फॉर्म-4 का इस्तेमाल कर सकता है. वह आईटीआर फॉर्म-4 पर इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DRDO Recruitment 2024: डीआरडीओ में निकली रिसर्च एसोसिएट और JRF की भर्ती, जानें…| मुंह में मिर्च डालकर 10 महीने की बच्ची को पीटती थी मां, पति ने जुटाए सबूत फ… – भारत संपर्क| दरभंगा में आई बाढ़ में 5 की मौत, एक अभी भी लापता… बागमती के जलस्तर पर…| महंगे शौक के लिए पति-पत्नी बन गए कर्जदार, चुकाने के लिए करने लगे लूट; पुलिस… – भारत संपर्क| हार्दिक पंड्या ने गेंद को देखे बिना पहुंचाया बाउंड्री पार, जिंदगी में कभी न… – भारत संपर्क