CAT 2024 में हैं पास, तो जानें IIM अहमदाबाद में कैसे मिलेगा एडमिशन

0
CAT 2024 में हैं पास, तो जानें IIM अहमदाबाद में कैसे मिलेगा एडमिशन
CAT 2024 में हैं पास, तो जानें IIM अहमदाबाद में कैसे मिलेगा एडमिशन

कैट 2024 परीक्षा का रिजल्ट 19 दिसंबर को घोषित किया गया था. Image Credit source: getty images

कैट 2024 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. एग्जाम का आयोजन आईआईएम कोलकाता की ओर से 24 नंवबर 2024 को देश भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर किया गया था. इस बार कैट परीक्षा में 14 अभ्यर्थियों ने 100 परसेंटाइल स्कोर हासिल किए हैं. एग्जाम में शामिल होने के लिए 3.29 लाख कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था, जबकि एग्जाम में 2.93 लाख कैंडिडेट्स शामिल हुए थे. एग्जाम सफल अभ्यर्थी देश भर के आईआईएम के रेगुलर एमबीए प्रोग्राम में एडमिशन लें सकते हैं. आइए जानते हैं कि कैट परीक्षा कैंडिडेट्स को आईआईएम अहमदाबार में दाखिला कैसे मिलेगा.

भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम), अहमदाबाद ने अपने दो वर्षीय पूर्णकालिक एमबीएम प्रोग्राम में एडमिशन के लिए गाइडलाइन जारी की है. देश के कैंडिडेट्स को एमडिशन कैट स्कोर और एनआरआई और विदेशी स्टूडेंट्स को दाखिला जीमैट स्कोर और इंटरव्यू के जरिए होगा. एडमिशन के लिए संस्थान कट ऑफ भी जारी करेगा.

क्या है IIM अहमदाबाद में एमबीए एडमिशन की योग्यता ?

आईआईएम अहमदाबाद के दो वर्षीय रेगुलर एमबीए प्रोग्राम में दाखिले के लिए कैट स्कोर के साथ जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट के पास 50 फीसदी नंबरों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग श्रेणी के अभ्यर्थियों के पास 45 फीसदी नंबरों के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.

IIM अहमदाबाद एमबीए एडमिशन क्राइटेरिया

आईआईएम अहमदाबाद एमबीए में एडमिशन के लिए इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन का आयोजन करेगा. इसमें सफल अभ्यर्थियों को उनके कैट स्कोर के आधार पर दाखिला दिया जाएगा. NIRF 2024 की रैंकिंग में संस्थान देश भर के मैनेजमेंट काॅलेजों की लिस्ट में पहले स्थान पर है. यह का प्लेसमेंट भी अन्य आईआईएम काॅलेजों से बेहतर होता है. दाखिला संबंधी अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट IIM अहमदाबाद की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

ये भी पढ़े – क्लैट 2025 का रिवाइज्ड रिजल्ट होगा जारी, मेरिट लिस्ट होगी संशोधित, हाईकोर्ट ने जारी किया आदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025: टीम इंडिया की खातिर संजू सैमसन करेंगे बड़ा त्याग, राजस्थान रॉयल्स… – भारत संपर्क| बांधवगढ़ में आदमखोर! अधेड़ को मारकर खा गया गया बाघ, मौके पर मिला सिर और उंग… – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में तेजी से हो रहा है स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार : मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| 15000 रुपये की रेंज में 5 Dual Camera Phones, सैमसंग, Poco, रेडमी जैसे ब्रांड्स… – भारत संपर्क| MP: जंगल में कहां से आया सोना और नोटों का जखीरा, कांस्टेबल से कैसे धनकुबेर … – भारत संपर्क