ग्रेजुएशन के साथ अगर है ये डिग्री, तो आपको मिलेगी नौकरी, बस करना होगा यह काम |…


RPSC ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. Image Credit source: freepik
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने लाइब्रेरियन ग्रेड II पदों पर भर्तियों के लिए विज्ञापन जारी किया है. एप्लीकेशन प्रोसेस 20 फरवरी 2024 से शुरू होकर 20 मार्च 2024 तक चलेगा. इच्छुक अभ्यर्थी RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन जमा करने से पहले जारी नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें. सिर्फ नियमानुसार किया गया आवेदन ही मान्य होगा.
आयोग ने लाइब्रेरियन ग्रेड II के कुल 300 पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं. आइए जानते हैं कि इन पदों के लिए आवेदन की योग्यता, उम्र सीमा क्या है. आवेदकों का चयन कैसे किया जाएगा.
ये भी पढ़ें – ग्रेजुएट और डिप्लोमा होल्डर के लिए निकली जाॅब, तुरंत करें अप्लाई
आवेदन के लिए होनी चाहिए ये डिग्री
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का ग्रेजुएट होना चाहिए. साथ ही राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद/सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त लाइब्रेरी साइंस में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए. वहीं उम्र सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. राजस्थान के ओबीसी, एससी व एसटी वर्ग को अधिकतम उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है.
आवेदन फीस – सामान्य /बीसी/ईबीसी (क्रीमी लेयर) के लिए 600 रुपए और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/बीसी/ईबीसी/ईडब्ल्यूएस (एनसीएल) और दिव्यांग अभ्यर्थियों के 400 रुपए आवेदन फीस निर्धारित की गई है.
लाइब्रेरियन भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?
- RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए RPSC Online टैब पर क्लिक करें.
- यहां पंजीकरण करें और आवेदन शुरू करें.
- मांगे गए डाक्यूमेंट अपलोड करें.
- फीस जमा करें और सबमिट करें.
RPSC Librarian Grade II notification
चयन प्रक्रिया
चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा. परीक्षा 400 नंबरों की होगी और 2 पेपर होंगे. प्रत्येक पेपर में 200 अंकों के प्रश्न होंगे और समय 2 घंटे का होगा. एग्जाम में माइनस मार्किंग भी होगी. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए उस प्रश्न के लिए निर्धारित अंकों में से एक तिहाई अंक काटे जाएंगे. एग्जाम पैटर्न आयोग ने विज्ञापन के साथ ही जारी कर दिया है.