Instagram पर पोस्ट हाइड तो कर देते हैं, दोबारा शो करने का क्या है प्रोसेस? |… – भारत संपर्क

0
Instagram पर पोस्ट हाइड तो कर देते हैं, दोबारा शो करने का क्या है प्रोसेस? |… – भारत संपर्क

कई बार इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो-वीडियो या स्टोरी को आर्काइव करना पड़ जाता है. लेकिन कुछ पोस्ट गलती से भी हाइड हो जाती हैं. ऐसे में ज्यादातर लोगों को पोस्ट हाइड करना तो आता है लेकिन उसे दोबारा प्रोफाइल पर शो करना नहीं आता है. इसलिए यहां हम आपको बताएंगे कि आप अपनी आर्काइव पोस्ट को रिकवर कैसे कर सकते हैं. स्टोरी को रिकवर करना आसान होता है क्योंकि आर्काइव सेक्शन में डेट के हिसाब से स्टोरी शो हो जाती हैं.

इन्हें यहां से आर्काइव से हटाने का ऑप्शन शो होता है. लेकिन पोस्ट जैसे रील या किसी फोटो को आर्काइव से हटाकर रिकवर करना है तो नीचे इसका प्रोसेस पढ़ें.

Archive Post को कैसे करें रिकवर?

आर्काइव पोस्ट को रिकवर करने के लिए बस आपको अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर जाना है. इसके बाद ऊपर राइट साइड में बनी थ्री लाइन पर क्लिक करें. क्लिक करने के बाद सेटिंग के ऑप्शन पर जाएं. यहां पर आपको आर्काइव्ड का ऑप्शन शो होगा. इस ऑप्शन पर क्लिक करें इसके बाद आपको यहां पर डेट के हिसाब से सभी आर्काइव स्टोरी शो हो जाएंगी. अब आप जो स्टोरी रिकवर करना चाहते हैं वो रिकवर कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें

पोस्ट और रील्स ऐसे करें रिकवर

अब सवाल आता है कि पोस्ट और रील्स को कैसे रिकवर करें? इसके लिए सबसे ऊपर बीच में लिखे Posts Archive के ऑप्शन पर क्लिक करें यहां पर आपको तीन ऑप्शन शो होंगे. इसमें पोस्ट, स्टोरी और लाइव शामिल हैं. आपको रील्स रिकवर करनी हैं तो रील्स के ऑप्शन पर क्लिक करें, रील प्ले करें सबसे ऊपर राइट साइड में बनी थ्री डॉट पर क्लिक करें. यहां पर आपको सबसे ऊपर Show on profile का ऑप्शन शो होगा इस पर क्लिक करें. बस इसके बाद वो पोस्ट, रील आपकी प्रोफाइल पर शो होने लगेगी.

Archived Posts

Archived Posts

लाइक कमेंट नहीं होंगे गायब

इस प्रोसेस को फॉलो करके आप अपनी आर्काइव पोस्ट को फिर से अपनी प्रोफाइल पर शो कर सकते हैं. इसके बाद उस पोस्ट पर लाइक- व्यू या कमेंट वैसे ही आना शुरू हो जाएंगे जैसे पहले आ रहे थे. इसके अलावा जितने लाइक-कमेंट उस पोस्ट पर थे वो वैसे ही शो होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PSEB 10th Result 2025: जल्द होंगे नतीजे जारी, जान लें चेक करने के तरीके| गर्मियों में एक महीना रोज सूर्य नमस्कार करने से शरीर में क्या होता है?| शाहरुख-सलमान की फिल्म भी हो चुकी है बैन, ‘फुले’ से पहले इन 5 पिक्चर्स पर हुआ खूब… – भारत संपर्क| संस्कृति की रक्षा और जनकल्याण में आर्य समाज की भूमिका अनुकरणीय : मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 के बीच बड़ा बवाल, दो दिग्गजों को बैन करने की उठी मांग, क्या है पूर… – भारत संपर्क