मिनटों में छूट जाएगी सिगरेट! अगर सुन ली इस छोटी सी बच्ची की बात, स्मोकिंग को लेकर दी…


छोड़नी है स्मोकिंग तो जरूर देखें वीडियो Image Credit source: Social Media
सिगरेट की लत छोड़ पाना बिल्कुल आसान नहीं है क्योंकि इसके लिए आपकी विल पावर काफी अच्छी होनी चाहिए! इसके साथ जुड़ी शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक चुनौतियां भी होती हैं. अब यूं तो सिगरेट पीने के कई नुकसान है, जो हमारे शरीर पर पड़ा गंदा प्रभाव डालते हैं, हालांकि लोग इन बातों को जानते हैं, लेकिन चाहकर भी अपनी सिगरेट को छोड़ नहीं पाते हैं. इसी से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सामने आया है. जहां एक बच्ची ने अपने पॉवरफुल स्पीच से इंटरनेट की दुनिया को हिला दिया है.
दरअसल इस वीडियो में छोटी सी बच्ची स्मोकिंग छोड़ने को लेकर एक पॉवरफुल स्पीच देती है. जिसमें वो नशे करने वाले लोगों और उनको सह देने लाले बुजुर्गों को आइना दिखाने का काम किया है. ये स्पीच इतनी जबरदस्त है कि बच्ची का ये वीडियो लोगों के बीच अब आते ही वायरल हो गया है. यही कारण है कि बच्ची की इस स्पीच को देखने के बाद लोग इस पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं.
यहां देखिए वीडियो
वायरल हो रहा ये वीडियो हरियाणा के किसी गांव का लग रहा है. जिसमें एक छोटी बच्ची स्टेज पर खड़े होकर ये कहती है कि मुझे मेरे बुजुर्गों में यह सबसे बुरी चीज लगती है कि आज कल के युवा उनके साथ बैठकर ही हुक्का पीते हैं. जबकि उन्हें ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए! मैं अपने बड़े बुजुर्गों से हाथ जोड़कर कहती हूं कि आप अपने बच्चों को अच्छे संस्कार द! वरना हाल ऐसा होगा कि पापा से डरने वाली हम आखिरी नसल होंगे और औलाद से डरने वाली पहली!
इस वीडियो को इंस्टा पर @adultsociety नाम के हैंडल द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक 4.5 मिलियन (45 लाख से ज्यादा) लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि इस बच्ची ने बड़ी ही शांति के साथ उन बुजुर्गों को आइना दिखा दिया है.’ वहीं दूसरे ने लिखा कि ये वीडियो हर उस आदमी तक पहुंच जाए जो ऐसा काम करते हैं. इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है