अमेरिका में विरोध-प्रदर्शन किया तो कर देंगे डिपोर्ट… डोनाल्ड ट्रंप की छात्रों…


डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के स्कूल-कॉलेजों में किसी भी तरह के होने वाले विरोध प्रदर्शनों पर बैन लगा दिया है. ट्रंप ने साफ तौर पर कहा है कि जिन भी भी स्कूल कॉलेज में ऐसा हेाता है, उन्हें फेडरल फंडिंग नहीं दी जाएगी. जो छात्र इसमें शामिल होंगे उन पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. अगर दूसरे देशों से आए छात्र इसमें शामिल रहे तो उन्हें संबंधित देशों में डिपोर्ट कर दिया जाएगा.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर पोस्ट में कहा कि जो भी छात्र इस तरह के आंदोलन और प्रदर्शनों में शामिल होंगे उन्हें स्कूल या कॉलेज से निष्कासित कर दिया जाएगा और गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा. ऐसे छात्रों को अमेरिका से उस देश में वापस भेज दिया जाएगा जहां से वे आए थे.
स्कूल कॉलेजों की निधि में होगी कटौती
ट्रंप ने साफ तौर पर कहा कि जो भी स्कूल या कॉलेज प्रदर्शन या विरोध की अनुमति देंगे उनकी सहायता में कटौती कर ली जाएगी. इसके अलावा फेडरल फंडिंग को भी बंद कर दिया जाएगा. इसके साथ ही ट्रंप ने ये भी कहा कि वह और उनकी पार्टी अमेरिका में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का सम्मान करते हैं.
पहले भी चेतावनी दे चुके हैं ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहले भी अमेरिकी, स्कूल कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को धमकी दे चुके हैं. इसमें कहा गया था कि अगर वे ट्रांसजेंडर एथलीटों को लड़कियों की खेल प्रतियोगिताओं में खेलने की अनुमति देते हैं या कोविड-19 वैक्सीन अनिवार्यता पर जोर देंगे तो उनकी सरकारी निधि में कटौती कर दी जाएगी.
एजुकेशन सिस्टम को लेकर भी कही थी ये बात
ट्रंप ने इससे पहले अमेरिकी एजुकेशन सिस्टम को भी उथल पुथल करने की धमकी दी थी. ट्रंप का यह बयान तब आया था जब गाजा में इजराइल युद्ध के बाद अमेरिका में छात्रों ने प्रदर्शन किया था. इससे एक दिन पहले ही अमेरिका ने कोलंबिया विवि के साथ 50 मिलियन डॉलर से अधिक के अनुबंधों को रद्द करने के विचार के बारे में बात कही थी.