Power Bank में दिखाई दें ये 5 लक्षण, तो तुरंत कर दें घर से बाहर | power bank… – भारत संपर्क
Power BankImage Credit source: Freepik
Power Bank ने हमारी जिंदगी को काफी आसान बना दिया है. स्मार्टफोन, लैपटॉप, और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को चार्ज करने में यह हमारी मदद करता है. लेकिन, क्या आपको पता है कि खराब पावर बैंक आपके लिए खतरा बन सकता है? पावर बैंक खुद इशारा करता है कि उसमें खराबी है, आपको बस यही इशारा पहचानना है. दरअसल, पावर बैंक में कुछ लक्षण दिखाई देते हैं, जिनसे पता चलता है कि पाावर बैंक में खराबी है.
खराब पावर बैंक का इस्तेमाल करना आपके लिए खतरनाक हो सकता है. इसके इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतनी चाहिए, क्योंकि ये इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है. इसमें बैटरी होती है, जो खराब होने के बावजूद चलाई गई तो धमाका भी हो सकता है. अगर आपके पावर बैंक में ये 5 लक्षण दिखाई देते हैं, तो इसे इस्तेमाल ना करें, और नया पावर बैंक खरीदें.
पावर बैंक में नजर आएं ये लक्षण तो ना करें इस्तेमाल
1. पावर बैंक का फूलना: अगर आपका पावर बैंक फूला हुआ दिखाई दे, तो तुरंत इसका इस्तेमाल बंद करें और इसे घर से बाहर ले जाएं. यह एक गंभीर खतरा है और आग लगने या ब्लॉस्ट की वजह बन सकता है.
ये भी पढ़ें
2. ज्यादा गरम होना: अगर पावर बैंक इस्तेमाल करते समय या चार्ज करते समय ज्यादा गरम हो रहा है, तो इसका इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए. यह भी एक खतरा है, जिससे आपको चोट या नुकसान पहुंच सकता है.
3. बदबू आना: अगर पावर बैंक से जलने या प्लास्टिक पिघलने जैसी बदबू आ रही है, तो ये खराबी का संकेत है. ऐसे में पावर बैंक का इस्तेमाल ना करें, क्योंकि इससे आग लगने का खतरा बना रहेगा.
4. रिसाव/लीक: अगर पावर बैंक से रिसाव या कुछ लीक हो रहा है, दिक्कत हो सकती है. पावर बैंक के लिए यह भी एक बड़ा खतरा है. ऐसे में बिजली का झटका लग सकता है, या फिर कोई और नुकसान हो सकता है.
5. कम चार्जिंग: अगर पावर बैंक पहले की तुलना में कम चार्ज कर रहा है, तो पावर बैकअप परफॉर्मेंस सही नहीं है. खराब पोर्ट या केबल आदि की वजह से भी चार्जिंग में समस्या आ सकती है. ऐसा होने पर इसका इस्तेमाल ना करें.