छेड़ोगे तो छोड़ूंगा नहीं…बेन स्टोक्स ने मैनचेस्टर टेस्ट से पहले दी टीम इं… – भारत संपर्क

0
छेड़ोगे तो छोड़ूंगा नहीं…बेन स्टोक्स ने मैनचेस्टर टेस्ट से पहले दी टीम इं… – भारत संपर्क

बेन स्टोक्स की टीम इंडिया को चेतावनी (फोटो-पीटीआई)
मैनचेस्टर टेस्ट शुरू होने से पहले ही माहौल गर्म हो गया है. भारत और इंग्लैंड के बीच ऐसी जुबानी जंग हुई है कि जिसपर यकीन कर पाना मुश्किल है. एक ओर जहां टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड की टीम पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान उसके बल्लेबाज जानबूझकर समय बर्बाद कर रहे थे वहीं दूसरी ओर बेन स्टोक्स ने भी टीम इंडिया को धमकी दी है. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने तो साफ-साफ कह दिया है कि अगर मैनचेस्टर टेस्ट में उनकी टीम से पंगा लिया जाएगा तो वो भी पीछे नहीं हटेंगे.
बेन स्टोक्स ने दी टीम इंडिया को धमकी
बेन स्टोक्स ने कहा कि वो और उनकी टीम जानबूझकर किसी खिलाड़ी के खिलाफ स्लेजिंग नहीं करती है लेकिन अगर उनकी टीम के खिलाफ ऐसा हुआ तो वो पीछे भी नहीं हटने वाले. बेन स्टोक्स ने कहा, ‘जैसा कि मैंने पहले कहा कि हम सोच-समधकर ये सब नहीं करते. अगर हम स्लेजिंग करते हैं तो इससे हमारा ध्यान भंग होता है लेकिन अगर सामने वाली टीम ऐसा करेगी तो हम बिल्कुल पीछे नहीं हटने वाले.’ बता दें लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच काफी ज्यादा बहस हुई थी जिससे माहौल काफी गर्म हो गया था. अब मैनचेस्टर में भी ऐसा ही होने की उम्मीद है.

गिल ने उठाया खेल भावना पर सवाल
बेन स्टोक्स ने एक ओर जहां स्लेजिंग का जवाब देने की धमकी दी वहीं दूसरी ओर शुभमन गिल ने तो इंग्लैंड पर मैच से पहले ही हमला बोल दिया. गिल ने कहा कि इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट और क्रॉली लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान 90 सेकेंड देरी से क्रीज पर आए थे. गिल ने आरोप लगाया कि उन्होंने खेल भावना के खिलाफ काम किया. शुभमन गिल का ये बयान जाहिर तौर पर इंग्लैंड की टीम को पसंद नहीं आएगा और अब बेन स्टोक्स एंड कंपनी मैनचेस्टर टेस्ट में अलग अंदाज में खेलेगी.
मैनचेस्टर में जीत है जरूरी
मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड को हराना बेहद जरूरी है. टीम इंडिया टेस्ट सीरीज में 1-2 से पिछड़ी हुई है. अगर मैनचेस्टर में हार मिली तो सीरीज इंग्लैंड के नाम हो जाएगी. बड़ी बात ये है कि इंग्लैंड पिछले 25 सालों में इस मैदान पर दो ही टेस्ट मैच हारा है. दूसरी ओर भारतीय टीम कभी इस मैदान पर मैच नहीं जीती है. अब देखना ये है कि मैच का क्या नतीजा रहता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पहले ऑफर की फिल्म, फिर निकाला…अनुपम खेर को ऐसे मिली थी महेश भट्ट की सारांश – भारत संपर्क| कांग्रेस नेताओं ने कटघोरा में किया चक्काजाम, ईडी और भाजपा…- भारत संपर्क| गोढ़ी में शराबबंदी की मांग हुई तेज, ग्रामीणों व जन…- भारत संपर्क| तालापारा में अशांति फैलाने वालों पर सिविल लाइन पुलिस की बड़ी…- भारत संपर्क| प्रदेश में खेती-किसानी का कार्य तेजी के साथ जारी, राज्य में…- भारत संपर्क