इंस्टाग्राम पर श्वेता तिवारी जैसे 5 मिलियन फॉलोअर्स चाहिए तो करें ये 5 काम – भारत संपर्क

आजकल हर कोई सोशल मीडिया पर फेमस होना चाहता है. खासकर इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने का क्रेज रहता है. टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और लोग जानना चाहते हैं कि आखिर उन्होंने ऐसा क्या किया जो वो इतनी पॉपुलर हो गईं?
अगर आप भी चाहते हैं कि आपके इंस्टा अकाउंट पर लाखों फॉलोअर्स हों, तो यहां दिए गए 5 आसान लेकिन असरदार टिप्स को फॉलो करें. ये वही ट्रिक्स हैं जो श्वेता तिवारी और बाकी सेलिब्रिटी अपनाते हैं.
कंटेंट में दम होना चाहिए, अपना बेस्ट वर्जन दिखाएं
- श्वेता तिवारी अपने इंस्टाग्राम पर हमेशा स्टाइलिश फोटोशूट, वर्कआउट वीडियो और फैमिली मोमेंट्स शेयर करती हैं. अगर आप भी फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं, तो अपनी खासियत दिखाएं जैसे फैशन, डांस, फिटनेस या खाना बनाना जैसे टैलेंट आप दिखा सकते हैं. हाई क्वालिटी फोटो और वीडियो पोस्ट करें. वीडियो के कैप्शन को दिलचस्प और relatable रखें. रेगुलर पोस्ट करें. फॉलोअर्स को जोड़े रखने के लिए जरूरी है कि आप एक्टिव रहें. श्वेता तिवारी हर हफ्ते 3-4 पोस्ट जरूर करती हैं. हफ्ते में कम से कम 3 पोस्ट डालें.
- Reels का ज्यादा इस्तेमाल करें. इंस्टाग्राम इन्हें ज्यादा लोगों को दिखाता है. Stories रोज डालें. इसमें Poll, Q&A जैसे फॉर्मेट इस्तेमाल करें. ट्रेंडिंग में रहो, सही समय पर सही पोस्ट डालें. इंस्टाग्राम पर अगर आप ट्रेंडिंग टॉपिक्स को पकड़ लेते हैं तो आपकी पोस्ट ज्यादा वायरल हो सकती है.
- नए ट्रेंडिंग ऑडियो पर Reels बनाएं. किसी त्योहार, फिल्म या सोशल मुद्दे से जुड़ा कंटेंट बनाएं. अपने niche (जैसे फैशन, ट्रेवल, फिटनेस) में ट्रेंड क्या चल रहा है, उस पर नजर रखें. श्वेता तिवारी अपने फैंस के कमेंट्स और सवालों का जवाब देती हैं. इससे लोग उनसे जुड़ा हुआ महसूस करते हैं. हर कमेंट का जवाब दें या कमेंट लाइक करें. फॉलोअर्स से सवाल पूछें, जैसे आपको मेरा ये लुक कैसा लगा? इसके अलावा DM में आए फीडबैक पर ध्यान दें.
- Collaboration करें दूसरों के साथ काम करें. श्वेता तिवारी कभी-कभी फैशन ब्रांड्स या दूसरे स्टार्स के साथ कोलैब करती हैं. इससे उनका कंटेंट नया लगता है और अलग ऑडियंस तक पहुंचता है.
- अपने जैसे कंटेंट क्रिएटर्स के साथ Reels बनाएं. ब्रांड्स या लोकल बिजनेस से पार्टनरशिप करें. इंस्टाग्राम लाइव से नए फॉलोअर्स जोड़ें.
श्वेता तिवारी अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ डेली रूटीन जैसी चीजें अपने सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है. जिसके वजह से यूजर्स के मन में दिलचस्पी बनी रहती है को उनका फेवरेट स्टार दिनभर में क्या करता है उन्हें सब पता है.