ऑफिस में चाहिए बॉसी लेडी लुक, तो इन बॉलीवुड एक्ट्रेसस से लें आइडिया

सारा अली खान का ये बॉसी लेडी लुक ऑफिस के लिए एकदम परफेक्ट रहेगा. एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर का को-अर्ड सूट वियर किया है. लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा है और लाइट मेकअप किया है. ( Credit : saraalikhan95 )
यामी गौतम की ये आउटफिट भी ऑफिस लुक के लिए बेस्ट रहेगा. उन्होंने फोस्टर ग्रीन ब्लेजर सूट वियर किया है. साथ ही मेकअप काफी सिंपल रखा है. जिसमें एक्ट्रेस एकदम बॉसी लेडी वाला लुक दे रही हैं. ( Credit : yamigautam )
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कृति सेनन के इस बॉसी लुक से आइडिया ले सकती हैं. उन्होंने कोट सूट वियर किया है जिससे उन्हें एकदम बॉसी लुक मिल रही है. उन्होंने ओपन हेयर और नेकलेस से इस लुक को क्लासी टच दिया है. ( Credit : kritisanon )
करिश्मा कपूर के इस डार्क ब्लू आउटफिट को भी आप अपने ऑफिस लुक के लिए कॉपी कर सकती हैं. लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने हैवी इयररिंग्स और पोनीटेल हेयर स्टाइल किया है. ( Credit : therealkarismakapoor )
आप करीना कपूर के इस बॉसी लेडी लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं. उन्होंने ब्राउन रंग के आउटफिट के साथ लाइट मेकअप, वेवी हेयर स्टाइल, हाई हील्स और खूबसूरत विंटर घड़ी से लुक को कंप्लीट किया है. ( Credit : kareenakapoorkhan )