ऑफिस में चाहिए क्लासी लुक तो पहनें इस तरह के सूट और साड़ियां, ठहर जाएगी हर नजर

0
ऑफिस में चाहिए क्लासी लुक तो पहनें इस तरह के सूट और साड़ियां, ठहर जाएगी हर नजर

हैंडलूम साड़ियां हर मौके के लिए परफेक्ट होती हैं. एक्ट्रेस मालविका मोहनन की तरह आप कसावु साड़ी ऑफिस के लिए अपनी वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं. वैसे तो ये साड़ी खास मौको जैसे त्योहारों आदि पर पहनी जाती हैं, लेकिन वर्कप्लेस के लिए भी ये बेस्ट ऑप्शन है, क्योंकि कसावु साड़ी आइवरी कलर की होती है, जिसपर सिंपल गोल्डन काम किया जाता है. वहीं ये पहनने में काफी कंफर्टेबल रहती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यातायात जागरूकता पर आज शाम 7 बजे SSP रजनेश सिंह फेसबुक पर…- भारत संपर्क| वन मंत्री केदार कश्यप का राजकिशोर नगर बजरंग चौक पर हुआ आतिशी…- भारत संपर्क| VIDEO: रोके नहीं रुके आंसू… 17 साल के आयुष म्हात्रे ने किसे रुला दिया? – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल से कुनकुरी में किडनी मरीजों को बड़ी राहत – भारत संपर्क न्यूज़ …| Jio Plan: 91 रुपए में 28 दिनों की वैलिडिटी, जियो का ये प्लान है पैसा वसूल – भारत संपर्क