‘गाली देना है तो दो, औरतों को बक्श दो…’ ब्राह्मण समाज पर दिए बयान पर अनुराग… – भारत संपर्क

0
‘गाली देना है तो दो, औरतों को बक्श दो…’ ब्राह्मण समाज पर दिए बयान पर अनुराग… – भारत संपर्क

अनुराग कश्यप के ब्राह्मण समाज को लेकर दिए गए बयान के बाद से हर जगह बवाल मचा हुआ है. अनुराग के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है. अनुराग ने अपनी बात रखने के लिए एक पोस्ट किया था जिसे पढ़कर लोग भड़क उठे. उसी पोस्ट पर किसी शख्स को जवाब देते हुए अनुराग कश्यप ने ब्राह्मण पर काफी अभद्र बात तक कह दी, जिसे लेकर डायरेक्टर कानूनी पचड़े में फंसते नजर आ रहे हैं. लेकिन अब अनुराग ने माफी मांग ली है.

बॉलीवुड डायरेक्टर और एक्टर अनुराग कश्यप का विवादों से पुराना नाता रहा है. इस बार वो ब्राह्मण समाज के निशाने पर हैं अपने एक बयान को लेकर. अनुराग ने प्रतीक गांधी और पत्रलेखा की फिल्म फुले को सेंसर बोर्ड की तरफ से सजेस्ट किए गए कट्स के बाद हुए विवादों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. इसके बाद अनुराग ने ब्राह्मण समाज को लेकर एक ऐसा बयान दे दिया, जिसके बाद से उनको सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल किया जा रहा है. भारी बवाल के बीच अनुराग ने अपनी बात के लिए माफी मांग ली है.

‘कही हुई बात वापस नहीं ली जा सकती’

अनुराग ने बवाल के बीच अपने सोशल मीडिया इंस्ट्राग्राम पर पोस्ट किया. उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज में लिखा, ‘ये मेरी माफी है, उस पोस्ट के लिए नहीं, जो मैंने किया बल्कि उस एक लाइन के लिए, जिसे आउट ऑफ कंटेक्स्ट निकालकर हेट फैलाया जा रहा है. कोई भी बयान मेरी बेटी, फैमिली, दोस्त और कॉलीग्स को मिल रही रेप और कत्ल की धमकियों से बड़ा नहीं है. कही हुई बात वापस नहीं ली जा सकती, और ना लूंगा. मुझे गाली देनी है दो.

‘मेरी माफी ही चाहिए तो ये लो मेरी माफी’

अनुराग ने आगे लिखा, ‘मेरे परिवार ने ना कुछ कहा है ना कहता है, इसलिए अगर मेरी माफी ही चाहिए तो ये लो मेरी माफी. ब्राह्मण लोग, औरतों को बक्श दो, इतने संस्कार तो शास्त्रों में भी हैं, सिर्फ मनुवाद में नहीं हैं. आप कौन से ब्राह्मण हो ये तय कर लो, बाकी मेरी तरफ से माफी.’ बता दें कि अनुराग ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में कहा था कि धड़क 2 की स्क्रीनिंग में सेंसर बोर्ड ने बोला कि सरकार ने भारत में कास्ट सिस्टम खत्म कर दिया है. उसी आधार पर संतोष भी इंडिया में रिलीज नहीं हुई. अब ब्राह्मण को दिक्कत है फुले से. जब कास्ट सिस्टम नहीं तो काहे का ब्राह्मण. अनुराग कश्यप के इस बयान के बाद से सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है. अनुराग के बयान पर बीजेपी के सदस्य और बिग बॉस में नजर आ चुके तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने उनपर FIR की मांग की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सेहत के लिए ही नहीं, फेशियल हेयर हटाने में भी काम आती है मसूर की दाल, जानें कैसे…| चाकू की नोक पर लूटपाट के 24 घंटे के भीतर तीन आरोपी गिरफ्तार- भारत संपर्क| सीजीएमएससी प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने में निभा रही अहम भूमिका: मुख्यमंत्री… – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 के बीच राहुल द्रविड़ और संजू सैमसन में हुई लड़ाई? हेड कोच ने तोड़ी… – भारत संपर्क| क्या है Instagram पर Blend Feature? यूजर्स को होगा ये फायदा – भारत संपर्क