करना चाहते हैं UPSC की फ्री कोचिंग, तो अभी है मौका, इस डेट तक करें अप्लाई |…

0
करना चाहते हैं UPSC की फ्री कोचिंग, तो अभी है मौका, इस डेट तक करें अप्लाई |…
करना चाहते हैं UPSC की फ्री कोचिंग, तो अभी है मौका, इस डेट तक करें अप्लाई

UPSC की फ्री कोचिंग के लिए जामिया ने आवेदन की लास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया है. Image Credit source: freepik

अगर यूपीएससी सिविल सेवा की फ्री में कोचिंग करना चाहते हैं, तो अभी आपके पास मौका है. जामिया मिलिया इस्लामिया ने यूपीएससी की मुफ्त कोचिंग के लिए आवेदन की लास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया है. अब इच्छुक कैंडिडेट 19 जून तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. वहीं जामिया ने कोचिंग में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा की तारीख में भी बदलाव किया है. आइए जानते हैं कि प्रवेश परीक्षा का आयोजन कब किया जाएगा.

यूपीएससी की फ्री कोचिंग का संचालन विश्वविद्यालय के आवासीय कोचिंग अकादमी, सेंटर फॉर कोचिंग एंड करियर प्लानिंग की ओर से किया जाएगा. जामिया ने संशोधित शेड्यूल जारी किया है. नए कार्यक्रम के अनुसार मुफ्त आवासीय कोचिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट को 19 जून 2024 कर दिया गया है. वहीं एग्जाम डेट को 1 जून से बदलकर 29 जून कर दिया गया है. वहीं रिजल्ट 20 जुलाई को घोषित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें – CUET PG 2024 आंसर-की कब होगी जारी? जानें कैसे करना है चेक

कब होगा इंटरव्यू?

लिखित परीक्षा में सफल कैंडिडेट को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू का आयोजन 29 जुलाई से 12 अगस्त तक किया जा सकता है और नतीजे 14 अगस्त तक घोषित किए जा सकते हैं. वहीं एडमिशन प्रक्रिया 19 अगस्त तक पूरी की जाएगी. इसके बाद वेटिंग लिस्ट के अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन 22 अगस्त को होगा और इन कैंडिडेट्स का एडमिशन 28 अगस्त को होगा. कक्षाएं 30 अगस्त से शुरू होंगी.

कितनी सीटों पर होंगे दाखिले?

इस साल यूपीएससी कोचिंग के लिए जामिया 100 सीटों पर एडमिशन लेगा. जिन छात्रों को एडमिशन मिलेगा उन्हें छात्रावास की सुविधा भी दी जाएगी, जो अनिवार्य है. छात्रों को मासिक छात्रावास शुल्क के रुप में प्रति माह 1000 का भुगतान करना होगा, जिसे छह महीने पहले यानी 6000 रुपए का भुगतान करना होगा. इसके बाद उन्हें दो महीने पहले रखरखाव शुल्क जमा करना होगा. महिला कैंडिडेट्स के लिए शुल्क गर्ल्स हॉस्टल/प्रोवोस्ट कार्यालय में जमा किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गरीबों के लिए वरदान बन रही आयुष्मान योजना… इंदौर के कार्यक्रम में बोले CM… – भारत संपर्क| कौन हैं 156 की स्पीड से बॉल फेंकने वाले मयंक यादव? विराट कोहली की तरह वेजिट… – भारत संपर्क| हर-घर पानी ग्राम मातला की कहानी – भारत संपर्क न्यूज़ …| *मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की पहल पर  टागरगांव और रायकेरा में लगाया गया …- भारत संपर्क| UP: रेलवे ट्रैक पर मिला शव, फिर पिटाई का वीडियो वायरल; आखिर सत्यम के साथ क्… – भारत संपर्क