12वीं के बाद सरकारी नौकरी करनी है, तो इन परीक्षाओं की करें तैयारी, मंत्रालय में…
भारत सरकार के विभागों द्वारा विभिन्न सरकारी पदों पर भर्तियां निकलती हैं.Image Credit source: Freepik
कक्षा 12वीं के बाद स्टूडेंट्स को अहम फैसला लेना होता है. उन्हें विभिन्न काॅलेजों में से ऐसे काॅलेज और कोर्स का चयन करना होता है जो उनके बेहतर भविष्य की नींव रखेगा. कई स्टूडेंट्स पढ़ाई के साथ-साथ कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी भी करने लगते हैं. आइए जानते हैं ऐसी कुछ परीक्षाओं के बारे में जिससे 12वीं के बाद ही छात्रों की सरकारी नौकरी लग सकती है.
भारत सरकार के विभागों द्वारा सालभर में विभिन्न सरकारी पदों पर भर्तियां निकलती हैं. इनमें से कई ऐसी परीक्षा भी होती हैं जिन्हें कक्षा 12वीं पास किए हुए स्टूडेंट्स भी दे सकते हैं. स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वो उसी क्षेत्र से जुड़ी परीक्षा दें, जिसमें उनका काम करने का इंट्रेस्च हो.
मंत्रालय में नौकरी चाहिए तो दें SSC की परीक्षा
सरकारी नौकरी करने के लिए स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) एक अच्छा विकल्प है. SSC सरकारी मंत्रालयों में अलग-अलग पदों के लिए नियमित भर्तियां निकालता है. यह CHSL, CGL, MTS समेत विभिन्न एग्जाम आयोजित करता है. SSC CHSL एग्जाम पास करने से अभ्यार्थी को अपर डीवीजन क्लर्क, लोवर डीवीजन क्लर्क, डेटा एंट्री ऑपरेशन, और सॉटिंग असिस्टेंट जैसे पदों पर नियुक्त किया जाता है. SSC जनरल डयूटी कॉन्सटेबल, स्टेनोग्राफर और रेलवे ग्रुप की परीक्षाएं भी कराता है. परीक्षा के आधार पर आयु सीमा और योग्यता अलग-अलग हो सकती है. जैसे SSC CHSL के लिए 12वीं पास होना जरूरी है, जबकि SSC CGL के लिए अभ्यार्थी का ग्रेजुएशन किया होना अनिवार्य होता है.
सिक्योरिटी फोर्सेज में शामिल होने का मौका
12वीं के बाद भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना में भर्ती के लिए संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित परीक्षाओं को पास करना होता है. ऐसी ही एक परीक्षा है यूपीएससी एनडीए परीक्षा जो साल में दो बार आयोजित होती है. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है. भारतीय नौसेना और एयरफोर्स में भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास 12वीं में फिजिक्स और मैथ्स होना जरूरी है.
रेलवे से जुड़ने के लिए इन रिक्रूटमेंट एग्जाम की करें तैयारी
12वीं के बाद स्टुडेंट रेलवे में भी नौकरी कर सकते हैं. रेलवे कई तरह की परीक्षाओं में 12वीं पास अभ्यार्थियों की मांग करता है. हालांकि, इन पदों के लिए 12वीं पास होने के अलावा और भी कुछ स्किल्स मांगे जाते हैं. जैसें असिस्टेंट लोको पायलट पद के लिए उम्मीदवार के पास मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/आटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया होना चाहिए. कुछ पदों पर उम्मीदवारों का लिखित परीक्षा के अलावा टाइपिंग टेस्ट भी होता है.