6वीं में कराना है बच्चे का बोर्डिंग स्कूल में एडमिशन? तो…- भारत संपर्क

0
6वीं में कराना है बच्चे का बोर्डिंग स्कूल में एडमिशन? तो…- भारत संपर्क

जब हम बच्चे हुआ करते थे, तब इसके बारे में नहीं पता था कि हमें पढ़ाने के लिए माता-पिता कितना मेहनत करते हैं. बच्चों को अच्छी परवरिश देने के लिए आज के समय में माता-पिता दोनों ही सर्विस करते हैं. इसी वजह से बहुत से परिवार अपने बच्चों को बोर्डिंग स्कूल में दाखिला करा देते हैं, क्योंकि वह बच्चों की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने आप को दिन-रात खपाए रहते हैं और उनकी ओर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाते. अगर आप भी व्यस्त रहते हैं और अपने बच्चों को बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं तो यहां हम इसके सालाना खर्च का पूरा ब्यौरा आपको बता रहे हैं.

कितना आता है खर्च?

भारत के बेस्ट बोर्डिंग स्कूल की बात करें तो वह देहरादून, ग्वालियर और केरल की मानी जाती है. अक्सर आप सुनते होंगे, लोग अपने बच्चों को देहरादून बोर्डिंग स्कूल में एडमिशन करा देते हैं, जहां वह 6वीं क्लास से 12वीं तक की पढ़ाई करता है. यानी वह बोर्डिंग स्कूल में टोटल 7 साल का समय व्यतित करता है.

अगर हम आपको बोर्डिंग स्कूल की एक साल की औसत फीस की बात करें तो वह 5-6 लाख के बीच है. इस हिसाब से देखें तो सात सालों में करीब 40 लाख रुपए तक का खर्च आएगा. अब सबसे बड़ा सवाल ये हो जाता है कि जो परिवार मिडिल इनकम फैमिली वाले बैकग्राउंड से आता है, वह इसकी व्यवस्था कैसे करेगा. चलिए अब इसके बारे में जानते हैं.

ये भी पढ़ें

कैसे होगा पैसों का जुगाड़

मान लीजिए आपकी नई-नई शादी हुई है और आप चाहते हैं कि जब आपक बच्चा पैदा हो तो आप उसे 6वीं के बाद की पढ़ाई बोर्डिंग स्कूल में कराएं. तो आपको अभी से प्लानिंग करनी होगी. यानी जैसे आप अगले एक दो साल में बच्चे का प्लान करेंगे. उसके बाद जब वह 6वीं क्लास में पहुंचेगा तब तक आपके पास लगभग 13 साल का समय होगा. यानी आपको पैसे बनाने के लिए 13 सालों के हिसाब से निवेश करना होगा.

अगर आप म्यूचुअल फंड के जरिए इसका पैसा इकठ्ठा करना चाहते हैं. तो आपको हर महीने 8,500 रुपए की एसआईपी करनी होगी. म्यूचुअल फंड से मिलने वाले औसत रिटर्न की बात करें तो वह 15% है. अगर आपको भी इसी दर से रिटर्न मिलता है, तो आप अगले 13 सालों में लगभग 41 लाख का फंड बना लेंगे. और आपको पैसे सिर्फ 40 लाख चाहिए होगा. ध्यान रहे हमने जो कैलकुलेशन समझाया है वह टोटल खर्च के हिसाब से है, जबकि आपको 5-6 लाख रुपए हर महीने का खर्च आएगा. तो आपको 3 से 4 हजार रुपए की एसआईपी के साथ भी निवेश शुरू कर सकते हैं. फिर धीरे-धीरे अपनी एसआईपी आने वाले समय में बढ़ाते रहे, फिर आपको कभी अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए पैसों की कमी नहीं होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 दिन में पेश करें थानों में बने मंदिरों की लिस्ट… एमपी सरकार को हाई कोर्… – भारत संपर्क| वाराणसी में भी अतुल सुभाष जैसा सुसाइड केस… पत्नी की मनमानी नहीं झेल पाया,… – भारत संपर्क| ‘मंदिर से फैलता है अंधविश्वास और पाखंड’… RJD विधायक फतेह बहादुर का…| गैंगस्टर और स्कैमर्स करते हैं इस ऐप को सबसे ज्यादा पसंद, पुलिस भी नहीं कर पाती… – भारत संपर्क| जाको राखे साइयां…! स्कॉर्पियो से हुई बाइक वाले की जोरदार टक्कर, हुआ ऐसा चमत्कार बच…