Share में लगाना है पैसा तो मत करना ये गलती, WhatsApp दे देगा धोखा | share market… – भारत संपर्क

0
Share में लगाना है पैसा तो मत करना ये गलती, WhatsApp दे देगा धोखा | share market… – भारत संपर्क
Share में लगाना है पैसा तो मत करना ये गलती, WhatsApp दे देगा धोखा

शेयर में लगाना है पैसा तो मत करना ये गलती (PC: Unsplash)

आजकल ट्रेडिंग ऐप्स से जुड़े स्कैम तेजी से बढ़ रहे हैं. फर्जी ऐप्स और लुभावने ऑफर्स एक नाम पर यूजर्स को चूना लगाया जा रहा है. इन दिनों WhatsApp ग्रुप्स, ऐप स्टोर्स और फेसबुक-इंस्टाग्राम के ऐड्स पर यूजर्स को ट्रेडिंग का ऑफर दिया जा रहा है, जो काफी बड़ा स्कैम है. इस तरह के ऐड देखकर शेयर मार्केट में पैसा लगाने जा रहे हैं तो अलर्ट हो जाइए.

गृह मंत्रालय की तरफ से मैनेज किए जा रहे X प्लेटफॉर्म पर Cyber Dost का एक पोस्ट आया है. जिसमें यूजर्स को फेक ट्रेडिंग से आगाज किया है. इस तरह के फेक ऐप्स आपकी लुटिया डुबो सकते हैं. बेहतर होगा कि आप सिर्फ उन्हीं ऐप्स के जरिए शेयर मार्केट में घुसें जो SEBI पर रजिस्टर्ड हैं.

ये भी पढ़ें

शेयर में पैसा लगाने के लिए WhatsApp पर भरोसा न करें

ध्यान रहे आपको WhatsApp पर पैसा डबल, ज्यादा मुनाफे के नाम पर कई तरह के ऑफर्स दिए जा सकते हैं, लेकिन आपको ऐसे लालच में नहीं पड़ना है. व्हाट्सऐप पर शेयर में पैसा लगाने के लिए अक्सर धोखाधड़ी के मैसेज भेजे जाते हैं. ये मैसेज आकर्षक ऑफर और मुफ्त सलाह का वादा करते हैं, लेकिन वास्तव में ये आपके पैसे चुराने के लिए होते हैं. इसके कुछ खतरे हैं…

गलत जानकारी: WhatsApp पर शेयर बाजार के बारे में अक्सर गलत जानकारी दी जाती है. इन मैसेजों में शेयरों की गलत कीमतें और गलत अनाउंसमेंट शामिल हो सकती हैं.
धोखाधड़ी: WhatsApp पर शेयर में पैसा लगाने के लिए अक्सर स्कैम मैसेज भेजे जाते हैं. ये मैसेज आपको नकली वेबसाइटों या ऐप्स पर ले जा सकते हैं जो आपके पैसे चुरा सकते हैं.
गलत सलाह: WhatsApp पर शेयर बाजार के बारे में अक्सर गलत सलाह दी जाती है. इसकी वजह से आप गलत शेयरों में इंवेस्ट और पैसों का नुकसान उठा सकते हैं.

  • किसी भी WhatsApp मैसेज पर भरोसा न करें जो आपको शेयर में पैसा लगाने के लिए कहता है.
  • किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले, उस शेयर के बारे में अच्छी तरह से रिसर्च करें.
  • अपनी पर्सनल जानकारी या बैंकिंग डिटेल किसी के साथ भी शेयर न करें.

यह भी ध्यान रखें कि शेयर बाजार में हमेशा जोखिम होता है. यदि आप रिस्क नहीं उठा सकते हैं, तो आपको शेयर बाजार में इंवेस्ट नहीं करना चाहिए.

अगर आप इस तरह के किसी स्कैम में फंस चुके हैं तो उसकी रिपोर्ट करने के लिए साइबर क्राइम पोर्टल पर या 1930 नंबर डायल करके शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जंगल में सजा था जुए का फड़, पुलिस ने दर्जन भर जुआरियों को…- भारत संपर्क| कई देशों का जितना एरिया नहीं होता, उतना कब्जा किया हुआ है…वक्फ बिल पर बोलीं… – भारत संपर्क| पुलिस गिरफ्तार करती, बेल पर बाहर आता फिर पकड़ लेती; गुस्से में युवक ने अपनी… – भारत संपर्क| दिल्ली में यहां खुला पहला पॉड होटल, जानें इसकी खासियत| साली थी घर पर अकेली, देखते ही जीजा की डोल गई नियत… बंद कमरे में कर डाली…