लेना चाहते हैं गोल्ड लोन तो देख लीजिए देश के टॉप बैंकों में…- भारत संपर्क


Image Credit source: TV9 Graphics
बीते कुछ सालों में लोन लेने वालों की संख्या में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है. लोग अपनी हर छोटी बड़ी जरूरत के लिए लोन का सहारा लेते है. बच्चों की पढ़ाई से लेकर, घर बनाना हो या बिजनेस करना हो लोग लोन पर डिपेंडेंट रहते हैं. ऐसे में सबसे आसानी से मिलने वाला लोन होता है गोल्ड लोन. क्या आपको पता है कि देश के टॉप-6 बैंकों में गोल्ड लोन पर कितना ब्याज लगता है?
देश के अधिकतर बैंक गोल्ड लोन ऑफर करते हैं. इसके अलावा कई नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियां भी हैं जो लोगों को गोल्ड लोन ऑफर करती हैं. गोल्ड लोन में आम तौर पर अन्य लोन की तुलना में कम ब्याज देना होता है. वहीं ये अन्य लोन की तुलना में जल्दी मिल भी जाता है. गोल्ड लोन 18 से 75 वर्ष की आयु का कोई भी भारतीय निवासी ले सकता है.
क्या होता है गोल्ड लोन?
बैंकों के लिए गोल्ड लोन देना अन्य लोन की तुलना में अधिक सुरक्षित होता है. वहीं आम लोग भी इसे अन्य लोन से बेहतर मानते हैं. गोल्ड लोन भारतीय परंपरा का प्राचीन काल से हिस्सा रहा है. पुराने जमाने में स्वर्णकार या महाजन के यहां लोग सोना गिरवी रखकर पैसा लिया करते थे. अब यही काम बैंक करने लगे हैं.
ये भी पढ़ें
इसमें आपको बैंक में अपने सोने के गहने या अन्य किसी वस्तु को गिरवी रखना होता है. जिसके बदले बैंक आपको लोन देता है. जब भी हम लोन चुका देते है तब आपके द्वारा जमा किया गोल्ड वापस कर दिया जाता है. गोल्ड लोन की ब्याज दरें 8.25% से 18% तक होती हैं, और लोन लेने वाला चाहे तो इसे 6 से 36 महीने के पीरियड के लिए ले सकता है.
ऐसे में आइए जानते है देश के टॉप-6 बैंकों में गोल्ड लोन की ब्याज दर कितनी है?