एयर कंडीशनर अगले साल भी करना है यूज? तब सर्दियों में बंद करने से पहले करें ये… – भारत संपर्क

0
एयर कंडीशनर अगले साल भी करना है यूज? तब सर्दियों में बंद करने से पहले करें ये… – भारत संपर्क
एयर कंडीशनर अगले साल भी करना है यूज? तब सर्दियों में बंद करने से पहले करें ये काम

एयर कंडीशनर

अगर आप एयर कंडीशनर को सर्दियों में बंद कर रहे हैं और अगले साल फिर से इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो इसे सुरक्षित और प्रभावी तरीके से रखने के लिए कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाना जरूरी है. यह आपकी एसी की लाइफ बढ़ा सकते हैं और एनर्जी एफिशिएंसी भी बनाए रखते हैं. यहां कुछ सुझाव दिए गए हैं.

डीप क्लीनिंग करें

एयर कंडीशनर को बंद करने से पहले इसकी डीप क्लीनिंग कर लें. फिल्टर, कूलिंग कॉइल, और कंडेंसर कॉइल पर जमी धूल और गंदगी को साफ करें. यह काम आप खुद भी कर सकते हैं या फिर प्रोफेशनल सर्विस का सहारा ले सकते हैं.

एयर फिल्टर साफ करें

एयर फिल्टर को बाहर निकालकर अच्छी तरह धो लें और उसे पूरी तरह सूखा लें. गंदे फिल्टर से एयरफ्लो प्रभावित होता है और एयर कंडीशनर की कार्यक्षमता घटती है.

ये भी पढ़ें

कंडेंसर यूनिट की सफाई

अगर आपका एसी आउटडोर यूनिट के साथ आता है, तो उसकी सफाई करना भी जरूरी है. कंडेंसर पर जमी धूल और पत्तियों को हटाएं और सुनिश्चित करें कि यह किसी ढके हुए स्थान पर है ताकि उसमें धूल-मिट्टी न जमे.

ड्रेन पाइप चेक करें

ड्रेन पाइप में किसी प्रकार का ब्लॉकेज न हो, इसका ध्यान रखें. अगर पाइप में गंदगी हो तो उसे साफ करें ताकि पानी की निकासी आसानी से हो सके.

एसी को ढक कर रखें

एयर कंडीशनर को बंद करने के बाद उसे ढक दें ताकि धूल-मिट्टी और नमी अंदर न जा सके. मार्केट में इसके लिए एसी कवर भी उपलब्ध होते हैं जिन्हें आप इस्तेमाल कर सकते हैं.

पावर सप्लाई बंद करें

लंबे समय तक इस्तेमाल न करने वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की पावर सप्लाई बंद करना चाहिए. एसी की पावर सप्लाई बंद करने से ऊर्जा की बचत होती है और अनचाही विद्युत समस्याओं से बचाव भी होता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: बारात में बैटमैन की गाड़ी लेकर पहुंचा दूल्हा, एंट्री देख हिल गए घराती और…| *मूसलाधार बारिश के बीच छाता लेकर सड़क में धरने में बैठ गए बगीचा वासी,जशपुर…- भारत संपर्क| हुस्न का बिछाया ऐसा जाल, दिल दे बैठे दो युवक… फिर पहले निखत, फिर उर्वशी ब… – भारत संपर्क| Ganesh Chaturthi 2025: बेसन नहीं… गणेश चतुर्थी पर बनाएं मखाना और मूंग दाल के…| ईरान ने कहा- हमने कई देशों में वेपन फैक्ट्री बनाई, समय आने पर खुलासा करेंगे – भारत संपर्क