भारत माता स्कूल में हुआ समर कैंप का आगाज, शामिल हुए आईजी — भारत संपर्क



भारत माता अँग्रेजी माध्यम शाला बिलासपुर में समर कैंप की शुरुआत की गई । आज के कार्यक्रम मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक श्री डॉ संजीव शुक्ला जी ने इस कैंप का उद्घाटन किया I शहर में पहली बार बच्चों के मेंटल हेल्थ विषय पर कैंप का आयोजन किया जा रहा है Iआर्टिफिशियल इंटेलीजेंस द्वारा विभिन्न विधाओं में छात्र छात्राओं को प्रशिक्षित किया जायेगा। इस कैंप के उद्घाटन के अवसर पर उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में शिक्षको को बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान रखकर उनके समुचित और सर्वांगीण विकास पर ध्यान देना जरूरी है इसके साथ ही माता-पिता को बच्चों को अपना समय देना चाहिए। परीक्षाओं में असफल हो जाने से उन्हें अवसादग्रस्त होने की जरूरत नहीं बल्कि अपने रुचि के अनुसार विषय का चयन कर जीवन मे आगे बढ़ना चाहिए। साइबर क्राइम और सोशल मीडिया से बचकर रहने के लिए बच्चों को उदहारण देकर प्रेरित किया।एक अच्छे विषय पर इस कैंप का आयोजन करने पर शाला के प्राचार्य फादर सलीन पी ,शिक्षक शिक्षिकाओं ओर शाला परिवार को बधाई दी। यह कैंप पूरी तरह से
नि:शुल्क आयोजित की जा रही है इस कैंप में शहर के भिन्न स्कूल के पांच सौ से ज्यादा विद्यार्थि भाग ले रहे हैं।

इस कैंप में कराटे, स्पोकन इंग्लिश, ड्रॉइंग, पेंटिंग, वैदिक गणित, डांस, बैडमिंटन, डिजिटल लैब का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।इस अवसर पर शाला के प्राचार्य ने इस कार्यक्रम की आवश्यकता पर जोर दिया।उन्होंने इमोशनल इंटेलीजेंस की बात सभी से साझा की। मुख्य अतिथि डॉ संजीव शुक्ला जी ने बच्चों से चर्चा की तथा उनके प्रश्नों का जवाब बड़ी अच्छे तरीके से उदाहरण के साथ दिया।इस अवसर पर शाला के मैनेजर फादर देवसिया मणिमाला, फादर जॉस फिलिप, फादर जितिन, सिस्टर सिल्वि जेकब उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने शाला के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ओर छात्र। छात्राओं का सहयोग प्राप्त हुआ।

