IGNOU ने बढ़ाई जनवरी 2024 एडमिशन की लास्ट डेट, अब इस तारीख तक करें रजिस्ट्रेशन |…

0
IGNOU ने बढ़ाई जनवरी 2024 एडमिशन की लास्ट डेट, अब इस तारीख तक करें रजिस्ट्रेशन |…
IGNOU ने बढ़ाई जनवरी 2024 एडमिशन की लास्ट डेट, अब इस तारीख तक करें रजिस्ट्रेशन

Ignou ने जनवरी 2024 एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया है. Image Credit source: freepik

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने जनवरी 2024 एकेडमिक सेशन नए एडमिशन के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया है. ऑनलाइन दूरस्थ शिक्षा और ऑनलाइन मोड में प्रस्तावित जनवरी 2024 सेशन प्रोग्राम के लिए कैंडिडेट 20 मार्च 2024 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. अप्लाई इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर करना होगा.

एडमिशन होने के बाद कैंडिडेट सरकारी छात्रवृत्ति के लिए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल Scholars.gov.in पर भी आवेदन कर सकते हैं. एक्स पर किए पोस्ट में इग्नू ने कहा कि जनवरी 2024 सेशन के लिए ओडीएल/ऑनलाइन मोड में पेश किए गए सभी कार्यक्रमों के लिए नए एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट को 20 मार्च 2024 तक बढ़ा दिया गया है. एडमिशन के लिए निर्धारित लास्ट डेट या उससे अप्लाई कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि रजिस्ट्रेशन के लिए किन-किन डाक्यूमेंट की आवश्यकता होगी.

ये भी पढ़ें- MBSS की किस राज्य में कितनी सीटें?

कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

  • आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं.
  • रजिस्टर ऑनलाइन पर क्लिक करें और उसके बाद नए एडमिशन लिंक पर क्लिक करें.
  • यहां विवरण दर्ज कर रजिस्ट्रेश करें और फाॅर्म भरें.
  • अब प्रोग्राम का चयन करें और फाॅर्म सबमिट करें.

रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट

पासपोर्ट फोटो की स्कैन काॅपी (100 केबी से कम), हस्ताक्षर की स्कैर काॅपी (100 केबी से कम), शैक्षणिक डाक्यूमेंट की स्कैन काॅपी (200 केबी से कम), जाति प्रमात्र की स्कैन काॅपी (200 केबी से कम). अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन करते समय उन्हें बताए गए फाॅर्मेट में डाक्यूमेंट को अपलोड करना होगा. नए एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया पहले 29 फरवरी को बंद होने वाली थी, जिसे 10 मार्च तक बढ़ाया गया था और अब फिर लास्ट डेट को 10 दिनों के लिए आगे बढ़ा दिया गया है. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट इग्नू की आधिकारिक वबेसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

परिवार में इमरजेंसी, सीरीज बीच में ही छोड़कर लौटा हेड कोच, टीम को लगा बड़ा … – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री साय से रजक समाज के प्रतिनिधि मंडल ने की सौजन्य भेंट, राज्य स्तरीय युवा सम्मेलन में… – भारत संपर्क न्यूज़ …| ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के इन चमकते सितारों ने दुनिया को कहा अलविदा, अब कभी… – भारत संपर्क| 152 काल्पनिक मकानों के कल्पनाकार आखिर कब होंगे बेनकाब, सूची…- भारत संपर्क| जंग लड़ने के लिए बावले हो रहे ईरानी, हथियार से ज्यादा इन 3 ऐप से डरते हैं खामेनेई के… – भारत संपर्क