IIM कोझिकोड ने लाॅन्च किया चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर प्रोग्राम, जानें कैसे मिलेगा…

0
IIM कोझिकोड ने लाॅन्च किया चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर प्रोग्राम, जानें कैसे मिलेगा…
IIM कोझिकोड ने लाॅन्च किया चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर प्रोग्राम, जानें कैसे मिलेगा एडमिशन

आईआईएम कोझिकोड का चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर प्रोग्राम 12 महीनों का होगा.Image Credit source: iimk

आईआईएम कोझिकोड ने नया चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर प्रोग्राम की शुरुआत की है. प्रोग्राम को अनुभवी और आकांक्षी एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के लिए लिए डिज़ाइन किया गया है जिसमें इंडस्ट्री से जुड़ी नई तकनीक और डेटा के बारे में पढ़ाया जाएगा. इसमें आईआईएम कोझिकोड की तरफ से लाइव क्लासेस और केलॉग एक्जीक्यूटिव एजुकेशन का रिकाॅर्डेड कंटेंट मिलेगा.

यह पूरा प्रोग्राम 12 महीने लंबा होगा. इसकी कीमत 6 लाख 50 हजार होगी (GST हटाकर). हर हफ्ते 5-6 घंटे की क्लास होगी. प्रोग्राम को सफलापूर्वक पूरा करने पर प्रतिष्ठित आईआईएम कोझिकोड का एग्जीक्यूटिव एलुमनी स्टेटस भी मिलेगा. प्रोग्राम में इंडस्ट्री के एक्सपर्ट भी बतौर गेस्ट स्पीकर बनकर आएंगे.

प्रोग्राम मेंक्या पढ़ाया जाएगा?

चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर प्रोग्राम में आईआईएम कोझिकोड और केलॉग एक्जीक्यूटिव एजुकेशन के अलग-अलग मॉड्यूल हैं. आईआईएम कोझिकोड 4 मॉड्यूल पेश करता है जिनमें ऑपरेशन इफेक्टिवनेस से लेकर ऑपरेशन एक्सीलेंस शामिल हैं. इनमें डेटा को एनालाइज करने, रिलेशनशिप मैनेजमेंट, साइबर रिस्क और सप्लाई चेन मैनेजमेंट में एआई के इस्तेमाल को लेकर कई तरह की बातों के बारे में बताया जाएगा. ये लाइव क्लास होंगी.

ये भी पढ़ें

केलॉग एक्जीक्यूटिव एजुकेशन की तरफ से 2 मॉड्यूल बनाए गए हैं. इसमें विस्तार से ‘मैनेजमेंट और एआई’ के बारे में बात की जाएगी. ये रिकाॅर्डेड क्लास होगी. प्रोग्राम में शामिल होने वाले छात्रों को रियल वर्ल्ड केस स्टडीज़ के जरिए इंडस्ट्री के अंदर की बातों को बेहतर तरीके से समझाया जाएगा.

प्रोग्राम में कौन अप्लाई कर सकता है?

प्रोग्राम के लिए अप्लाई करने वाले प्रत्याशी के पास 30 मार्च,2024 तक 10 साल का अनुभव होना चाहिए. इसके अलावा उसके 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन में 50 प्रतिशत से ज्यादा अंक होने चाहिए. पात्र प्रत्याशी आईआईएम कोझिकोड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आईआईएम कोझिकोड एप्लिकेशन को रिव्यू करने के बाद शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार करेगा. सभी शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को आॅफर लेटर ईमेल किया जाएगा, जिसके बाद फीस देकर अपनी सीट ब्लाॅक करानी होगी. पहली क्लास 20 अप्रैल,2024 को होगी.

प्रोग्राम पूरा होने पर क्या मिलेगा?

प्रोग्राम को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद आईआईएम कोझिकोड की तरफ से सर्टिफिकेट दिया जाएगा. सर्टिफिकेट पाने की एक शर्त है कि प्रत्याशि की आईआईएम कोझिकोड के मॉड्यूल में न्यूनतम 75% अटेंडेंस हो. इसी तरह केलॉग एक्जीक्यूटिव एजुकेशन के मॉड्यूल में 80 फीसद पासिंग मार्क्स पाने वाले प्रत्याशियों को केलॉग की तरफ से डिजिटल सर्टिफिकेट दिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पारदर्शिता, संवाद और समाधान की नई पहल — भारत संपर्क| मुंबई इंडियंस वाले भूले ये काम, पहले ओवर में गंवाया विकेट का मौका, मिचेल मा… – भारत संपर्क| खरसिया-नया रायपुर- परमलकसा रेल परियोजना से खुलेगा विकास का…- भारत संपर्क| योग आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष के पदभार ग्रहण हेतु अभिनंदन समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री… – भारत संपर्क न्यूज़ …| धूमधाम से मनी ईद, मगर नहीं दी रामनवमी की अनुमति, जादवपुर यूनिवर्सिटी में फिर…