IIMC शुरू करेगा मास कम्युनिकेशन और जर्नलिज्म में पीएचडी, नोटिफिकेशन जारी किया…

0
IIMC शुरू करेगा मास कम्युनिकेशन और जर्नलिज्म में पीएचडी, नोटिफिकेशन जारी किया…
IIMC शुरू करेगा मास कम्युनिकेशन और जर्नलिज्म में पीएचडी, नोटिफिकेशन जारी किया गया

IIMC पीएचडी शुरू करने जा रहा है

भारतीय जन संचार संस्थान यानी IIMC ने एक बड़ा फैसला लिया है. जिसके तहत IIMC मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म में पीएचडी शुरू करने जा रहा है. इस संबंध में IIMC की तरफ से आधिकारिक ऐलान कर दिया गया है. इससे एक कदम और आगे बढ़ते हुए IIMC प्रशासन ने मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म में पीएचडी शुरू करने से जुड़े नियमों को लेकर आधिकारिक नोटिफिकेशन शुक्रवार 16 मई को जारी कर दिया है.

आगामी शैक्षणिक सत्र से करें IIMC से पीएचडी

IIMC की तरफ से आगामी शैक्षणिक सत्र मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म में पीएचडी शुरू करने जा रहा है. जिसके तहत इच्छुक कंडिडेट अब आगामी शैक्षणिक सत्र से IIMC से पीएचडी कर सकेंगे. बेशक इस संबंध में IIMC की तरफ से नियमों की अधिसूचना शुक्रवार जारी कर दी गई है, लेकिन प्रवेश प्रक्रिया से जुड़ी डिटेल अभी जारी नहीं की गई है. IIMC की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार जल्द ही प्रवेश प्रक्रिया से जुड़ी डिटेल भी घोषित की जाएगी.

कार्यकारी परिषद् की बैठक के बाद नोटिफिकेशन जारी

IIMC में पीएचडी नियमों को मंजूरी इंस्टीट्यूट की कार्यकारी परिषद की बैठक में मिली है. जानकारी के मुताबिक IIMC कार्यकारी परिषद की 151वीं बैठक 9 मई को आयोजित की गई थी. वाइस चांसलर की अगुवाई में आयोजित की गई बैठक में पीएचडी नियमों को अंतिम रूप दिया गया है.

अब डीम्ड यूनिवर्सिटी है IIMC

IIMC देश का अग्रणी जर्नलिज्म संस्थान है. जिसे बीते दो साल पहले ही डीम्ड यूनिवर्सिटी घोषित किया गया था. इसके बाद IIMC ने पोस्ट ग्रेजुएशन काेर्स भी शुरू किए हैं. इसी कड़ी में अब IIMC की तरफ से पीएचडी कराने का फैसला लिया गया है. इससे पूर्व तक IIMC देश में मास कम्युनिकेशन और जर्नलिज्म में पीजी डिप्लोमा काेर्स कराता था, जो एक वर्षीय कोर्स था. माना जा रहा है कि पीएचडी शुरू करने के फैसले से बड़ी संख्या में छात्रों को इसका फायदा मिलेगा. लंबे समय से IIMC में पीएचडी शुरू करने की मांग हो रही थी.

ये भी पढ़ें-NEET UG 2025 Answer Key: नीट यूजी 2025 आंसर-की कहां और कैसे कर सकते हैं डाउनलोड? जानें पूरा प्रोसेस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

वट सावित्री पर पहनें ‘अनुपमा’ जैसी साड़ियां, फेस्टिव परफेक्ट मिलेगा लुक| खूंखार मगरमच्छ ने मौका देख परिंदे को बनाया अपना निवाला, मासूम को बेरहमी से उतारा मौत…| *breaking jashpur:- बगीचा के बीईओ मनीराम यादव पर गिरी निलंबन की गाज,पेंशन…- भारत संपर्क| Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा ने 90.23 मीटर थ्रो के साथ बनाया रिकॉर्ड, दोहा मे… – भारत संपर्क| सुशासन तिहार के तीसरे चरण में जनसमस्याओं का हुआ समाधान — अमर…- भारत संपर्क