90 सेकंड में पता चल जाएगा फेफड़ों का हाल, IIT कानपुर ने बनाया ऐसा डिवाइस – भारत संपर्क

0
90 सेकंड में पता चल जाएगा फेफड़ों का हाल, IIT कानपुर ने बनाया ऐसा डिवाइस – भारत संपर्क

फेफड़ों की चेकिंग के लिए बनाई गई डिवाइस
उत्तर प्रदेश के कानपुर इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी यानी कि आईआईटी समय-समय पर लोगों से जुड़ी स्वास्थ्य की निगरानी के लिए गैजेट बनाकर देता रहा है. कई तरीके के शारीरिक स्वास्थ्य से संबंधित गैजेट आईआईटी कानपुर की ही देन हैं. अब कानपुर आईआईटी की एक डिवाइस जो कि आपके फोन से कनेक्ट होगी और 90 सेकंड में फेफड़े का हाल बता देगी.
इस डिवाइस को अगले महीने बाजार में लाने की तैयारी भी कर ली गई है. आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञ वैज्ञानिकों का मानना है कि प्रदूषण की मार झेल रहे देशवासियों के लिए यह डिवाइस बेहद कारगर साबित होगी. ये डिवाइस उनके फेफड़ों से जुड़ा पूरा रिपोर्ट कार्ड बनाकर मोबाइल पर भेज देगी.
दिल्ली में जल्द किया जाएगा लॉन्च
आईआईटी कानपुर में एक्टीवेटेड स्टार्टअप में एक ऐसी डिवाइस तैयार की गई है, जिसकी मदद से अब प्रदूषण से खराब हो रहे फेफड़ों की वास्तविक स्थिति जानी जा सकेगी. इस डिवाइस को प्रदूषण की मार झेल रही दिल्ली में सबसे पहले बाजार में लाने की तैयारी है. महज ₹6000 की डिवाइस, जो कि आपके मोबाइल में अटैच होगी और उसके एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने के बाद आपके फेफड़ों की पूरी तरह रिपोर्ट दे देगी.
डिवाइस जानकारी की मानें तो मोबाइल से अटैच इस डिवाइस की एप्लीकेशन में आपको अपनी सही जानकारी भरनी होगी, जिसमें आपका नाम उम्र, वेट, हाइट के अलावा अगर आप कोई निकोटीन या अल्कोहल का सेवन करते हैं तो उसकी जानकारी भी देनी होगी.नई दिल्ली में जल्द ही लॉन्चिंग के बाद इस डिवाइस को ऑनलाइन माध्यम से पूरे देश भर में पहुंचाया जाएगा डिवाइस को तैयार करने वाले डॉक्टर प्रिया रंजन तिवारी ने डिवाइस के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कई लोगों की इस डिवाइस से टेस्टिंग हो चुकी है. लगभग 600 ट्रैफिक पुलिस कर्मी, 400 आईआईटी के आसपास रहने वाले लोगों पर इसकी टेस्टिंग की जा चुकी है.
ट्रैफिक पुलिसवालों के फेफड़ों की दशा खराब
इसमें ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की रिपोर्ट काफी खराब आई है. इस डिवाइस की बेहद खास बात यह है कि इसकी रिपोर्ट आने के बाद यह आपके मोबाइल पर भी आपका खराब फेफड़ों की स्थिति को सही करने के लिए एक्सरसाइज के भी सुझाव देगी. बेहद गंभीर स्थिति होने पर डॉक्टरी सलाह को भी बता देगी. डिवाइस में इंटरनल स्पीकर भी लगाए गए हैं, जो आपको टेस्ट के बाद गाइड करेगी. डॉ प्रिया रंजन तिवारी ने बताया कि डिवाइस एक इनहेलर की तरह बनी हुई है. इस डिवाइस को जब कोई अपने मुंह पर लगाकर टेस्ट इस्तेमाल को करेगा तो लगभग 90 सेकंड में यह डिवाइस अपनी रिपोर्ट मोबाइल एप्लीकेशन पर दे देगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, पर्यटन… 1 साल में CM मोहन यादव ने खींच दी विका… – भारत संपर्क| केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में बस्तर ओलंपिक समापन समारोह… – भारत संपर्क न्यूज़ …| IND vs AUS Live: बुमराह को छठा विकेट मिला, स्टार्क 18 रन बनाकर आउट – भारत संपर्क| Zakir Hussain Filmography: ‘मुगल ए आजम’ में मिला था सलीम के छोटे भाई का रोल, कुछ… – भारत संपर्क| UAE की करेंसी, सोने-चांदी के आभूषण… खजराना गणेश मंदिर के दान पात्रों से न… – भारत संपर्क