स्कूल, ऑफिस और घर में जैमर लगाना गैर कानूनी, COAI ने की कार्रवाई की मांग – भारत संपर्क

0
स्कूल, ऑफिस और घर में जैमर लगाना गैर कानूनी, COAI ने की कार्रवाई की मांग – भारत संपर्क
स्कूल, ऑफिस और घर में जैमर लगाना गैर कानूनी,  COAI ने की कार्रवाई की मांग

दूरसंचार विभाग

आप जहां रहते हैं वहां मोबाइल के सही से नेटवर्क नहीं आते हैं तो इसके लिए आपका पड़ोसी जिम्मेदार हा सकता है. दरअसल आजकर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर आसानी से जैमर मिल रहे हैं, जिनका उपयोग मोबाइल नेटवर्क को कमजोर करने के लिए किया जा रहा है, जो की कानूनी तौर पर गलत होता है.

अक्सर देखा गया है कि जैमर का यूज स्कूल, कॉलेज और ऑफिस में किया जाता है. अगर इन लोगों ने TRAI और दूरसंचार विभाग से अनुमति ली हुई है तो ठीक है. अगर इनके पास अनुमति नहीं है तो ये काम गैरकानूनी है. ऐसे लोगों के खिलाफ सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने कार्रवाई की मांगी की है.

जैमर लगाना है गैर कानूनी

दूरसंचार निकाय सीओएआई ने दूरसंचार विभाग से कहा है कि शैक्षणिक संस्थानों, घरों और फर्मों में गैरकानूनी जैमर एवं बूस्टर लगाए जाने से मोबाइल नेटवर्क सेवा की गुणवत्ता खराब हो रही है. सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) ने दूरसंचार विभाग को गैरकानूनी जैमर एवं बूस्टर के खिलाफ कार्रवाई करने और सभी राज्यों को पत्र लिखकर सूचित करने का अनुरोध किया है कि ऐसे उपकरणों का उपयोग दूरसंचार अधिनियम, 2023 के तहत अपराध होने से तुरंत रोका जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें

सीओएआई के महानिदेशक एस पी कोचर ने कहा कि ऐसे कई मामले हैं जिनमें दूरसंचार नेटवर्क की नियमित निगरानी के दौरान कमजोर सिग्नल देखा गया है. इसकी वजह से उपभोक्ताओं को कॉल कटने और सुस्त डेटा रफ्तार की समस्या झेलनी पड़ रही है. कोचर ने कहा, विश्लेषण में यह सामने आया कि सिग्नल के स्ट्रेंथ मापदंडों में गिरावट की मुख्य वजह शैक्षणिक संस्थानों/ स्कूलों द्वारा सक्षम प्राधिकारी से आवश्यक अनुमोदन लिए बगैर जैमर लगाना और घरों/ कंपनियों द्वारा अवैध बूस्टर लगाना है.

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर होगी कार्रवाई

उद्योग निकाय ने ई-कॉमर्स मंच अमेजन पर कथित तौर पर बेचे जा रहे बूस्टर लिंक भी साझा किए. हालांकि, वायरलेस पावर कंसोर्टियम (डब्ल्यूपीसी) ने बूस्टर की ऑनलाइन बिक्री को रोकने के लिए नोटिस किया है लेकिन अभी भी ये बूस्टर इन मंचों पर उपलब्ध हैं. सीओएआई ने सरकार से अनुरोध किया है कि वह अवैध बूस्टर और जैमर की बिक्री में लगे ऑनलाइन मंचों को दोबारा नोटिस जारी करे या जुर्माना लगाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किराना दुकान में चोरी करने वाला चोर पकड़ा गया, चोरी की पूरी…- भारत संपर्क| India Probable Playing XI: वरुण चक्रवर्ती के लिए उपकप्तान को ही बाहर करना प… – भारत संपर्क| स्कूल, ऑफिस और घर में जैमर लगाना गैर कानूनी, COAI ने की कार्रवाई की मांग – भारत संपर्क| विश्व कैंसर दिवस पर अपोलो का यूनिफाइड टू नोटिफाई नामक…- भारत संपर्क| CBSE 12th Exam 2025: 12वीं के बिजनेस स्टडीज वायवा की ऐसे करें तैयारी, मिलेंगे…