कांग्रेस नेताओं के साथ मिली भगत कर बस स्टॉप की जमीन पर अवैध…- भारत संपर्क

सरकंडा नूतन चौक में आकार ले रहे अवैध परिसर पर आखिरकार निगम का बुलडोजर चल ही गया ।बिलासपुर नगर निगम की जमीन पर बन रहे अवैध कॉम्प्लेक्स को नाप जोख के बाद शनिवार को ढहा दिया गया। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में निगम से जमीन लीज पर लेकर बिना पार्किंग के ही परिसर बनाया गया था। बस स्टॉप की जमीन को बचाने के लिए भाजपा युवा मोर्चा ने आंदोलन छेड़ा था। इसके बाद विधायक अमर अग्रवाल ने अवैध कांप्लेक्स निर्माण की जांच करने के निर्देश दिए थे। निगम की 2377 स्क्वायर फीट की जमीन पर ठेकेदार हरीश राठौर ने कांग्रेस नेताओं से मिली भगत कर औने पौने में यह जमीन लीज पर ले लिया था।

नूतन चौक पर ऑटो चालकों के लिए बने बस स्टैंड और सिटी बस स्टॉप की जमीन पर नियम कायदों को ताक पर रखकर जबड़ा पारा निवासी हरीश राठौर परिसर बना रहा था, जिसने बिना नक्शा पास कराए ही परिसर बना लिया था। 24 फरवरी 2023 को नक्शे को मंजूरी दी गई थी लेकिन स्वीकृत नक्शे में तय की गई पार्किंग की जगह पर उसने दुकान बना ली। जब उसे नोटिस जारी किया गया तो उसने तीन दुकानों को पार्किंग बता दिया । हाई कोर्ट के आदेश के बाद भी अवैध निर्माण नहीं हटने पर शनिवार को नगर निगम की टीम ने अवैध तरीके से बन रहे परिसर पर बुलडोजर चला कर उसे ध्वस्त कर दिया। इधर चोरी और सीना जोड़ी की तर्ज पर हरीश राठौर ने इस कार्यवाही का विरोध किया तो वही भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने इसे अपनी जीत बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में सरकारी जमीन का बंदर बांट किया जा रहा था। यहां सच की जीत हुई है।

error: Content is protected !!