कांग्रेस नेताओं के साथ मिली भगत कर बस स्टॉप की जमीन पर अवैध…- भारत संपर्क

0
कांग्रेस नेताओं के साथ मिली भगत कर बस स्टॉप की जमीन पर अवैध…- भारत संपर्क




कांग्रेस नेताओं के साथ मिली भगत कर बस स्टॉप की जमीन पर अवैध तरीके से बन रहे कंपलेक्स पर चला नगर निगम का बुलडोजर,भाजयुमो ने इसे बताया सत्य की जीत – S Bharat News























सरकंडा नूतन चौक में आकार ले रहे अवैध परिसर पर आखिरकार निगम का बुलडोजर चल ही गया ।बिलासपुर नगर निगम की जमीन पर बन रहे अवैध कॉम्प्लेक्स को नाप जोख के बाद शनिवार को ढहा दिया गया। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में निगम से जमीन लीज पर लेकर बिना पार्किंग के ही परिसर बनाया गया था। बस स्टॉप की जमीन को बचाने के लिए भाजपा युवा मोर्चा ने आंदोलन छेड़ा था। इसके बाद विधायक अमर अग्रवाल ने अवैध कांप्लेक्स निर्माण की जांच करने के निर्देश दिए थे। निगम की 2377 स्क्वायर फीट की जमीन पर ठेकेदार हरीश राठौर ने कांग्रेस नेताओं से मिली भगत कर औने पौने में यह जमीन लीज पर ले लिया था।

नूतन चौक पर ऑटो चालकों के लिए बने बस स्टैंड और सिटी बस स्टॉप की जमीन पर नियम कायदों को ताक पर रखकर जबड़ा पारा निवासी हरीश राठौर परिसर बना रहा था, जिसने बिना नक्शा पास कराए ही परिसर बना लिया था। 24 फरवरी 2023 को नक्शे को मंजूरी दी गई थी लेकिन स्वीकृत नक्शे में तय की गई पार्किंग की जगह पर उसने दुकान बना ली। जब उसे नोटिस जारी किया गया तो उसने तीन दुकानों को पार्किंग बता दिया । हाई कोर्ट के आदेश के बाद भी अवैध निर्माण नहीं हटने पर शनिवार को नगर निगम की टीम ने अवैध तरीके से बन रहे परिसर पर बुलडोजर चला कर उसे ध्वस्त कर दिया। इधर चोरी और सीना जोड़ी की तर्ज पर हरीश राठौर ने इस कार्यवाही का विरोध किया तो वही भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने इसे अपनी जीत बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में सरकारी जमीन का बंदर बांट किया जा रहा था। यहां सच की जीत हुई है।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Chaleya 2.0 Version: ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की बदली सी हवा, लोगों को मिली शाहरुख खान… – भारत संपर्क| NEET UG 2025 Counselling Round 2: नीट यूजी 2025 काउंसलिंग राउंड 2 रजिस्ट्रेशन 29…| ग्रेटर नोएडा में बहू को जिंदा जलाया, पति और सास ने मिलकर लगाई आग; जलते देख … – भारत संपर्क| पटना में भीषण सड़क हादसा…ऑटो और हाइवा की टक्कर, 8 लोगों की मौत, 5 घायल| रायगढ़ में छोटा हाथी वाहन पलटा, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल – भारत संपर्क न्यूज़ …