‘गांव में अवैध शराब बिक रही साहब’… थाने में युवक ने की शिकायत, सरपंच पति … – भारत संपर्क

0
‘गांव में अवैध शराब बिक रही साहब’… थाने में युवक ने की शिकायत, सरपंच पति … – भारत संपर्क

अस्पताल में भर्ती घायल युवक.
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में एक युवक को गांव में बिक रही अवैध शराब की शिकायत करना इतना महंगा पड़ गया कि वह एक निजी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है. दरअसल, शहपुरा थाना क्षेत्र के घंसौर गांव के अजीत पटेल के द्वारा गांव में बिक रही अबैध शराब को लेकर पुलिस में एक शिकायत की गई थी. इसी बात से खफा होकर सरपंच पति और उसके भाइयों ने युवक की बेरहमी से मारपीट कर दी. जब युवक भागने लगा तो गांव के सरपंच पति और उसके भाई ने युवक के दोनों पैरों और हाथों में पत्थर पटक कर हाथ-पैर तोड़ दिए. फिलहाल घायल का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
बताया जा रहा है कि घटना के बाद युवक सड़क पर पड़ा हुआ था. यह देख गांव का एक युवक अपनी कार लेकर आया और उसे अस्पताल ले जाने लगा. इस पर गांव के सरपंच पति दुर्गेश पटेल, उसके भाई उमेश पटेल और एक अन्य साथी ने कथित तौर पर गोली चलाकर दहशत फैलाते हुए कार में भी तोड़फोड़ कर दी. पीड़ित अजीत पटेल ने आरोप लगाया कि गांव के सरपंच पति और उसके भाई अवैध गतिविधियों में लिप्त हैं, जिनका सहयोग पुलिस कर रही है, क्योंकि सरपंच पति द्वारा कमाए गए अवैध पैसे का हिस्सा पुलिस को भी जाता है.
आरोपियों की तलाश में जुटी जबलपुर पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया. पुलिस ने सरपंच पति दुर्गेश पटेल और अन्य दो आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. गांव के लोगों का कहना है कि सरपंच पति और उसके साथियों का अवैध शराब के कारोबार में शामिल होना कोई नई बात नहीं है. अजीत के विरोध करने पर उसे निशाना बनाया गया.
15 दिन पहले महिला की हत्या में आया था नाम
बीते करीब 15 दिन पहले एक महिला की हत्या में भी सरपंच पति और उसके भाई का नाम सामने आया था. इसके बाद भी पुलिस ने इन दोनों पर कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके चलते इनके हौसले बुलंद हैं. फिलहाल पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है. इस घटना ने गांव वासियों के बीच भय और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है. लोग पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, ताकि आरोपियों को न्याय के कटघरे में लाया जा सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*किसानों को मिलेगा बाजार का लाभ, खुलेंगे रोजगार के अवसर: श्रीमती कौशल्या…- भारत संपर्क| अटल जी की 100वीं जयंती: पूर्व PM परिवार संग कैसे मनाते थे अपना जन्मदिन? – भारत संपर्क| शारदा गैस एजेंसी के मालिक और कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर…- भारत संपर्क| वाराणसी में कितना हुआ विकास, लखनऊ यूनिवर्सिटी करेगी स्टडी, कुलपति ने किया शहर का…| Mahakumbh 2025: व्यापारियों के लिए कुबेर का खजाना साबित हो रहा प्रयागराज मह… – भारत संपर्क