तिफरा क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग,निगम ने चलाया बुलडोज़र ,…- भारत संपर्क



बिलासपुर- अवैध प्लाटिंग के खिलाफ निगम की कार्रवाई लगातार जारी है। आज भी तिफरा के यदुनंदन नगर में की जा रही अवैध प्लाटिंग में कार्रवाई की गई है।

खसरा क्रमांक 1247/1 भू स्वामी बहोरिक साहू पिता मेघनाथ साहू द्वारा अवैध प्लॉटिंग किया जा रहा था। जिस पर नगर निगम के अतिक्रमण शाखा ने कार्रवाई किया। कार्रवाई के तहत प्लाॅट में निर्मित बाउंड्रीवाल और सड़क को हटाया गया है इसके अलावा निर्माणाधीन अवैध मकान को भी ध्वस्त किया गया है। आज की कार्रवाई में जोन कमिश्नर भूपेंद्र उपाध्याय, भवन अधिकारी अनुपम तिवारी,अतिक्रमण प्रभारी प्रमिल शर्मा, सब इंजीनियर राघवेन्द्र सिंह, जुगल सिंह,शिव बहादुर जायसवाल समेत अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहें