ILT20: बल्लेबाज को अंपायर ने नहीं करने दी बैटिंग, मैदान से भगाया, हैरतअंगेज… – भारत संपर्क

0
ILT20: बल्लेबाज को अंपायर ने नहीं करने दी बैटिंग, मैदान से भगाया, हैरतअंगेज… – भारत संपर्क

अंपायरों ने बल्लेबाज को नहीं करने दी बैटिंग (फोटो-फैनकोड)
क्रिकेट के मैदान में आपने एक से बढ़कर हैरान करने वाली घटना देखी होगी लेकिन यूएई में चल रही इंटरनेशनल लीग टी20 टूर्नामेंट में कुछ ऐसा देखने को मिला जो शायद पहली बार हुआ है. ILT20 के पांचवें मुकाबले में अंपायरों ने गल्फ जायंट्स के बल्लेबाज गेरहार्ड इरासमस को अंपायरों ने बल्लेबाजी नहीं करने दी. यही नहीं इस खिलाड़ी को मैदान से ही बाहर भगा दिया गया. दिलचस्प बात ये है कि गेरहार्ड इरासमस टाइम आउट भी नहीं हुए थे. जब वो मैदान पर पहुंचे तो अंपायरों ने उन्हें ये बताया कि वो इस मैच में बैटिंग नहीं कर सकते. गेरहार्ड इरासमस को मैदान से बाहर जाना पड़ा और ये सब देखकर गल्फ जायंट्स ही नहीं बल्कि मैच में कमेंट्री कर रहे दिग्गज भी हैरान रह गए. आइए अब आपको बताते हैं कि आखिर गेरहार्ड इरासमस को बैटिंग क्यों नहीं करने दी गई?
कोच की गलती और गेरहार्ड इरासमस का हो गया नुकसान
गेरहार्ड इरासमस को बल्लेबाजी इसलिए नहीं करने दी गई क्योंकि गल्फ जायंट्स के हेड कोच एंडी फ्लावर ने एक बहुत बड़ी गलती की थी. दरअसल इस मैच में गल्फ जायंट्स की टीम 89 रन पर 8 विकेट खो चुकी थी तो ऐसे में इस टीम ने गेरहार्ड इरासमस को सुपर सब के तौर पर मैदान में भेजा लेकिन चौथे अंपायर ने उन्हें बल्लेबाजी के लिए रोक दिया. दरअसल इस टूर्नामेंट में नियम है कि हेड कोच लिखित में सुपर सब का नाम चौथे अंपायर को देगा और एंडी फ्लावर ने ऐसा नहीं किया. फ्लावर एक बेहद ही अनुभवी और दिग्गज कोच हैं और उनकी इस गलती की वजह से गेरहार्ड इरासमस बल्लेबाजी नहीं कर सके. फ्लावर ने चौथे अंपायर को काफी देर तक समझाने की कोशिश की लेकिन वो गेरहार्ड इरासमस को बल्लेबाजी नहीं करा पाए.

Have we ever seen this before? 👀
Super-sub Gerhard Erasmus was sent back without facing a ball after the umpires discovered that due process wasnt followed! 🚨#ILT20onFanCode pic.twitter.com/eQBCgFKks9
— FanCode (@FanCode) January 14, 2025

गल्फ जायंट्स की टीम हारी
एंडी फ्लावर की ये गलती गल्फ जायंट्स टीम पर भारी पड़ी और इस टीम को हार झेलनी पड़ी. इस मुकाबले में डेजर्ट वाइपर्स ने गल्फ की टीम को सिर्फ 119 रनों पर रोक दिया. जवाब में डेजर्ट वाइपर्स ने ये लक्ष्य 17.4 ओवर में हासिल कर लिया. डेजर्ट वाइपर्स की जीत के हीरो तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्युसन रहे, जिन्होंने 22 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. वहीं बल्लेबाजी में शेरफाने रदरफोर्ड ने 18 गेंदों में नाबाद 40 रन बनाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नए कानूनों को प्रभावी ढंग से लागू करने में अग्रणी भूमिका निभाएगा छत्तीसगढ़ – विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| रोज-रोज के गाली गलौज से तंग आकर भतीजे ने चाकू मार कर ले ली…- भारत संपर्क| मैं मर्यादा भूला, पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला…अनुराग कश्यप ने इस तरह… – भारत संपर्क| कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क के सफेद बाघ ‘आकाश’ का निधन, दिल…- भारत संपर्क| अब पुलिस कांस्टेबल नहीं काट पाएंगे गाड़ी का चालान, यूपी के इस शहर में लिया … – भारत संपर्क