किसान आंदोलन का असर: रेलवे ट्रैक जाम होने से इतना होगा…- भारत संपर्क

0
किसान आंदोलन का असर: रेलवे ट्रैक जाम होने से इतना होगा…- भारत संपर्क

एक बार फिर से किसान आंदोलन दिल्ली से सटे बॉर्डर पर देखने को मिल रहा है. 16 फरवरी के दिन भारतीय किसान यूनियन ने मजदूर यूनियनों के साथ मिलकर भारत बंद करने का ऐलान किया है. इसका असर बैंक से लेकर डिमांड एंड सप्लाई पर देखने को मिल सकता है.

अगर भारत बंद के दौरान रेलवे ट्रैक पर जाम लगता है, तो आम जनता को इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है. समय पर दवाई और जरूरी चीजें देश के एक कोने से दूसरे कोने तक नहीं पहुंच पाएंगी, इसका असर आम जनता को अधिक कीमत के साथ चुकाना पड़ सकता है. चलिए यह समझने की कोशिश करते हैं कि यह भारत बंद आर्थिक रूप से कितना नुकसानदायाक साबित होने जा रहा है.

40 हजार करोड़ का नुकसान

सीआईआई (Confederation of Indian Industry) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 8 दिसंबर 2020 को जब भारत बंद का ऐलान किया गया था तब देश को 25 से 30 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था. यह आंकड़ा 2020 का है. अभी 2024 चल रहा है. एक्सपर्ट की माने तो यह आंकड़ा 40 हजार करोड़ रुपए तक पहुंच सकता है. सीआईआई की रिपोर्ट यह बताती है कि भारत बंद से हुए नुकसान की भरपाई नहीं की जा सकती है, क्योंकि यह देश की इकोनॉमी में उस ब्रेक की तरह काम करता है, जिसे एक बार इस्तेमाल करने के बाद जमीन पर नुकसान की ऐसी निशान छोड़ता है, जिसे चाहकर भी ठीक नहीं किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें

किन चीजों पर पड़ेगा असर?

संयुक्त किसान मोर्चा ने सभी समान विचारधारा वाले किसान संगठनों से एकजुट होने और भारत बंद में भाग लेने का आग्रह किया है. दिनभर चलने वाला यह विरोध प्रदर्शन सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा. 16 फरवरी को किसान संघठनों की इस राष्ट्रव्यापी हड़ताल की वजह से परिवहन, कृषि गतिविधियां, मनरेगा, ग्रामीण कार्य, निजी कार्यालय, गांव की दुकानें और ग्रामीण औद्योगिक और सर्विस सेक्टर के संस्थान बंद रहने की उम्मीद है. हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि हड़ताल के दौरान आपातकालीन सेवाएं जैसे एम्बुलेंस संचालन, शादी, दवा की दुकानें, बोर्ड परीक्षा के लिए जाने वाले छात्र आदि लोगों के प्रभावित होने की संभावना नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 साल से ससुराल में कैद, शरीर पर बची सिर्फ खाल… महिला प्रताड़ना की रूह क… – भारत संपर्क| रायगढ़ के युवा उद्योगपतियों और सामाजिक महिलाओं को प्रदेश के कई नगरों में मिला… – भारत संपर्क न्यूज़ …| जिम बिना जाए पेट हो जाएगा अंदर, घर पर करें ये पांच एक्सरसाइज| सड़क पर खड़ी ट्रक से बाइक की हुई टक्कर, चालक घायल, ट्रक चालक गाड़ी छोड़ हुआ फरार – भारत संपर्क न्यूज़ …| *प्रियंवदा सिंह जूदेव बनी राज्य महिला आयोग की सदस्य, मुख्यमंत्री विष्णुदेव…- भारत संपर्क