पाकिस्तान की हार का असर, 7 महीने में ही जाएगी इस दिग्गज की नौकरी, PCB लेगी … – भारत संपर्क

0

पाकिस्तान की सेलेक्शन कमेटी के मेंबर वहाब रियाज की जगह पर खतरा मंडरा रहा है.Image Credit source: PTI
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 खत्म हो चुका है. कुछ खिलाड़ी देश वापस लौट चुके हैं, जबकि कुछ खिलाड़ी घूमने निकल चुके हैं. टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर बवाल हालांकि अभी भी जारी है. एक तरह बाबर आजम की कप्तानी को लेकर सवाल बरकरार हैं, वहीं बाबर के अलावा कई खिलाड़ियों को टी20 फॉर्मेट से बाहर करने की मांग हो रही है. खिलाड़ियों के अलावा अगर कोई निशाने पर है तो वो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की सेलेक्शन कमेटी है, जो वर्ल्ड कप के लिए टीम के सेलेक्शन के बाद से ही निशाने पर थी. इसी सेलेक्शन कमेटी पर अब एक्शन होता हुआ दिख रहा है.
वहाब रियाज की नौकरी पर खतरा
ईएसपीएन-क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड सेलेक्शन कमेटी में काट-छांट करने वाली है. पाकिस्तान की सेलेक्शन कमेटी में इस वक्त 7 मेंबर हैं और इनमें से ही कुछ की नौकरी अब जाने वाली है. सिर्फ कटौती ही नहीं, बल्कि सेलेक्शन कमेटी के मेंबर्स में भी बदलाव हो सकता है. पाकिस्तानी बोर्ड जल्द ही वर्ल्ड कप में टीम के खराब प्रदर्शन की समीक्षा करेगा लेकिन इसके अलावा सेलेक्शन कमेटी में बदलाव और सुधार भी इसके एजेंडा में है.
पाकिस्तानी सेलेक्शन कमेटी में सबसे ज्यादा जाना-पहचाना और चर्चा में रहा नाम वहाब रियाज का है. माना जा रहा है कि वहाब को सेलेक्शन कमेटी से बाहर किया जा सकता है. वर्ल्ड कप से पहले मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम जैसे खिलाड़ियों को संन्यास से वापस लाकर टीम में शामिल करने और फिटनेस मसले के बावजूद आजम खान को चुनने के उनके फैसले पर सवाल खड़े हो रहे थे. पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज को पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के बाद सेलेक्शन कमेटी का मुखिया बनाया गया था.
फिर होगी चीफ सेलेक्टर की वापसी?
हालांकि, 3-4 महीनों के अंदर ही पीसीबी ने इसमें बदलाव किया था और सेलेक्शन कमेटी को 7 मेंबर का बनाते हुए चीफ सेलेक्टर का रोल खत्म कर दिया था. पीसीबी का ये दांव कुछ सफलता लेकर नहीं आया और ऐसे में माना जा रहा है कि पीसीबी अब इसमें फिर बदलाव कर चीफ सेलेक्टर की पोस्ट को दोबारा शुरू कर सकती है. जहां तक बाबर आजम की कप्तानी का सवाल है तो रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस पर फिलहाल कोई फैसला नहीं होगा. माना जा रहा है कि पाकिस्तानी बोर्ड इस फैसले को लेकर किसी जल्दबाजी में नहीं है क्योंकि पाकिस्तान को अगली वनडे-टी20 सीरीज नवंबर में खेलनी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जैसलमेर में मिला 20 करोड़ साल पुराना जीवाश्म, डायनासोर से भी पुराना, वैज्ञानिकों ने…| रायगढ़ में एक ही दिन रिकॉर्ड 1055 छात्र-छात्राओं और नागरिकों को दी गई साइबर अपराधों… – भारत संपर्क न्यूज़ …| UP T20 League: रिंकू सिंह की टीम के साथ हो गई ‘बेईमानी’, मैच पूरा हुए बिना … – भारत संपर्क| वो ‘सैयारा’ से बेहतर काम कर रहा है…तलाक की खबरों के बीच सुनीता अहूजा ने बेटे… – भारत संपर्क| मेले में चाट-पकौड़ी और फास्ट फूड खाना पड़ा भारी, गांव के 100 से ज्यादा लोगो… – भारत संपर्क