खबर का असर, अंततः हटाए गए जिला पंचायत के कार्यालय उपसंचालक…- भारत संपर्क
खबर का असर, अंततः हटाए गए जिला पंचायत के कार्यालय उपसंचालक पंचायत में अटैच सचिव/डाटा एंट्री ऑपरेटर मोहम्मद मेंहदी हसन
कोरबा। जिला पंचायत के कार्यालय उपसंचालक पंचायत में अटैचमेंट के खेल पर विराम लग गया है। कलेक्टर के निर्देश को उप संचालक द्वारा धता बताते हुए खुला उल्लंघन किया जा रहा था। जिला पंचायत के कार्यालय उप संचालक पंचायत में पोड़ी उपरोड़ा के ग्राम पंचायत सचिव/डाटा एंट्री आॅपरेटर मोहम्मद मेंहदी हसन को वर्षों से अटैच कर रखा गया था। दबंग न्यूज़ में खबर प्रकाशित होने के बाद ग्राम पंचायत सचिव मोहम्मद मेहंदी हसन ने जिला पंचायत में अटैच होकर काम कर रहे थे,डाटा एंट्री ऑपरेटर का,अब अटैचमेंट समाप्त कर दिया गया है। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने आदेश जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि कार्यालयीन आदेश क्रमांक/2316/पंचा./स्था./कोरबा दिनांक 18.07.2017 के तहत् मेंहदी हसन ग्राम पंचायत सचिव को कार्यालयीन कार्य हेतु कार्यालय उप संचालक पंचायत जिला कोरबा में संलग्न किया गया था। मेंहदी हसन ग्राम पंचायत सचिव को कार्यालय उप संचालक पंचायत जिला कोरबा से ग्राम पंचायत पाथा जनपद पंचायत पोड़ीउपरोड़ा जिला कोरबा में पदस्थ करते हुए इस कार्यालय से भार मुक्त किया जाता है।यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।